UP MLC Election 2022: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, चुनाव से पहले ही 7 सीटों पर BJP का कब्जा

उत्तर प्रदेश के विधान परिषद (UP MLC Election 2022) में निकाय क्षेत्र की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने से भाजपा प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत तय हो गई है। बुधवार को हरदोई, बदायूं और मिर्जापुर-चित्रकूट सीट पर सपा प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने से जहां अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। वहीं, भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत तय हो गई है।

इससे पहले मंगलवार को भी सपा के तीन प्रत्याशियों का पर्चा खारिज होने से भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय हो गई थी। दरअसल, तीन विधान परिषद सीटों- एटा-मैनपुरी-मथुरा, मथुरा-एटा-मैनपुरी और बुलंदशहर से समाजवादी पार्टी समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो गया था। अब तक बीजेपी बिना चुनाव के ही सात सीटों पर कब्जा कर चुकी है।

Also Read: UP MLC Election 2022: हरदोई में सपा प्रत्याशी रजीउद्दीन ने वापस लिया पर्चा, अब BJP के अशोक अग्रवाल की जीत तय

बुधवार को एमएलसी चुनाव में हरदोई सीट से सपा प्रत्याशी रजीउद्दीन ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी अशोक अग्रवाल का निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। वहीं, बदायूं सीट पर सपा के प्रत्याशी सिनोद शाक्य ने एक दिन पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था, जिससे बीजेपी प्रत्याशी वागीश पाठक का भी निर्वाचन तय है।

वहीं, मिर्जापुर-सोनभद्र सीट से सपा प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद बीजेपी प्रत्याशी श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। इसी तरह गाजीपुर में भी सपा प्रत्याशी भोलानाथ शुक्ल समेत दो ने पर्चा वापस ले लिया है। अब गाजीपुर में बीजेपी प्रत्याशी समेत दो ही मैदान में हैं।

Also Read: UP MLC Election 2022: अखिलेश यादव का आरोप- विधान परिषद चुनाव में बहुमत के लिए गुंडागर्दी कर रही भाजपा, DM-SP कर रहे मदद

इन प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय

एटा-मैनपुरी-मथुरा-1 से आशीष यादव, एटा-मैनपुरी-मथुरा-2 से ओम प्रकाश सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह, हरदोई से अशोक अग्रवाल, मिर्जापुर से श्याम नारायण उर्फ़ विनीत सिंह और बदायूं से वागीश पाठक का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )