Home Politics मुस्लिम नेता इस्लाम अब्बास ने कहा- ‘मुसलमानों के पूर्वज बाबर नहीं, भगवान...

मुस्लिम नेता इस्लाम अब्बास ने कहा- ‘मुसलमानों के पूर्वज बाबर नहीं, भगवान राम है!’

पिछले काफी दिनों से सियासी विवादों में चल रहे हनुमान जी की जाति बताने का मामला अभी ख़त्म भी नहीं हुआ कि इसी बीच मुस्लिम नेता इस्लाम अब्बास ने भगवान राम को लेकर एक बड़ा और विवादित बयान दिया है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े नेता इस्लाम अब्बास में कहा- ‘हमारा पूर्वज बाबर नहीं बल्कि भगवान राम हैं. भगवान राम हिन्दुओं के भगवान है तो हमारे पूर्वज हैं’.

Also Read: नेशनल कॉफ्रेंस नेता जावेद राणा का आपत्तिजनक बयान, कहा- ‘पीएम मोदी इस्लाम कबूल लें तो देश में आ जाएगा अमन चैन’

 

इस्लाम अब्बास ने दावा करके बताया भगवान राम को मुस्लिमों का पूर्वज

आपको बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आज अपना 17वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय संयोजक इस्लाम अब्बास ने दावे के साथ भगवान राम को मुसलमानों का पूर्वज बताया है. इस्लाम अब्बास ने नारा लगाया है कि ‘आधी रोटी खाएंगे बच्चों को पढ़ाएंगे’ और साथ ही मंच के काम को खुदा की इबादत बताया है. इस बारे में जब इस्लाम अब्बास से बात की तो उन्होंने कहा- ‘मुल्क से मोहब्बत हमारा आधा ईमान है. अल्लामा इकबाल ने भी कहा है कि भगवान राम इमाम-ए-हिन्द हैं. आज उनके जन्म स्थान को लेकर विवाद हो रहा है. मुसलमानों को चाहिए कि आगे बढ़कर हिन्दू भाइयों के साथ बात करें. भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाने में सहयोग करें’.

 

Also Read: प्रसपा में शामिल हुईं कवयित्री अनामिका अंबर, शिवपाल बोले- जहां से चाहें, वहां से लड़ लें

 

कोई मुसलमान बाबर को अपना पूर्वज नहीं बताता

भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष समी आगई ने कहा- ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को किसने रोका है वहां मंदिर बनाने से. लेकिन मंच के राष्ट्रीय संयोजक ये भूल रहे हैं कि बाबर को कोई मुसलमान अपना पूर्वज नहीं बताता. बाबर से पहले भी इस देश में मुस्लिम बादशाह हुए हैं. पहले उन्हें इतिहास पढ़ने की जरूरत है’.

 

Also Read: यूपी के मंत्रियों की अपनी हनुमान ‘जाति’ चालीसा, जाति-धर्म के बाद अब चेतन चौहान ने बताया हनुमान जी का पेशा

 

मुसलमानों से अपील है राम मंदिर बनवाने में सहयोग करें

इस्लाम अब्बास के अनुसार, ‘हदीस भी कहती है कि जहां विवाद हो वहां इबादत नहीं हो सकती. देश की आधे से ज्यादा आबादी की उस जगह आस्था है’. वो मानती है कि वहां भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि ‘वो भगवान राम का मंदिर बनवाने में सहयोग करें. इस मामले का हल सुप्रीम कोर्ट के बाहर निकालने से मोहब्बत बढ़ेगी और अमन कायम होगा’.

 

Also Read: सावित्री बाई फुले ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया घोटालेबाजों का साझीदार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange