अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा होने वाली है। दावा किया जा रहा है कि इस धर्म सभा के लिए लाखों राम भक्त पहुंच रहे हैं। वहीं, मेरठ जिले में अब हिंदू संगठनों के साथ ही मुस्लिम महिलाओं ने भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। इन मुस्लिम महिलाओं ने ‘कसम खुदा की खाते हैं मंदिर वहीं, बनाएंगे लिखे’ पोस्टर के जरिए राम मंदिर निर्माण की इच्छा जाहिर की है।
हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए राम मंदिर निर्माण जरूरी
इन मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा कायम रखने के लिए राम मंदिर निर्माण जरूरी है। बता दें कि छीपी टैंक स्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सह संयोजक शाहीन परवेज के आवास पर राम मंदिर के पक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुस्लिम महिलाओं ने देश की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।
Also Read: अयोध्या में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी ऊंची बनेगी श्रीराम की मूर्ति, योगी सरकार ने जारी की तस्वीरें
इस दौरान शाहीन ने कहा कि यह देश हमारा है, हम देश के मसलों को एकजुट होकर निपटाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि के लिए हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने हिंदू भाई-बहनों को खुशी से राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी रजामंदी दें।
सुबुही खान बोलीं- श्रीराम मंदिर हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक
इस दौरान राष्ट्रीय एकता मिशन की कार्यकारिणी सदस्य सुबुही खान ने कहा कि श्रीराम मंदिर हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है, इसलिए हम तन-मन-धन से राम मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे। इस दौरान वहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि राम मंदिर को लेकर पुरुषों का रूख साफ नहीं हैं, हम महिलाओं को ही आगे आकर राम मंदिर निर्माण का कमद उठाना है।
Also Read : भाजपा ने नहीं बल्कि ‘शिवसेना’ ने गिराया था बाबरी मस्जिद का ढांचा: आजम खान
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में फातिमा, बानो, हसीना, रजाना, कौसर, कहकशा, परवीन, नसीमा, खातून रेशम, अमबरीन, सबीरा, शबीना सहित अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया।
‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज रही अयोध्या नगरी
बता दें कि आज विश्व हिंदू परिषद की सभा होनी है। इस धर्म सभा में अलग अलग राज्यों से बड़ी संख्या में राम भक्त पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब पांच लाख राम भक्त धर्म सभा में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में अयोध्या नगरी में जय श्री राम के नारों की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है।
वहीं, मामले की संगीनता को देखते हुए जोन में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरी अयोध्या को मानो छावनी में तब्दील कर दिया है। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अफसर के मुताबिक, सुरक्षा के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए हैं।