गोण्डा: बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रखने पर मुस्लिम परिवार को मिली धमकी, अब मो. अल्ताफ आलम होगा नाम

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन जिस मुस्लिम परिवार में एक बच्चा जन्म लिया था और परिवारवालों ने उस बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखा था. अब उस महिला ने अपने बच्चे का नाम रिश्तेदारों के दबाव में आकर उसे बदलना पड़ा. अब उस बच्चे का नया नाम मो. अल्ताफ आलम मोदी होगा.


Also Read: लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन मुस्लिम परिवार में जन्मा बच्चा, नाम रखा ‘नरेंद्र दामोदर दास मोदी’


दरअसल, जिस बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखा गया था. परिवार वालों की वजह से अब उसका नाम मो. अल्ताफ आलम मोदी रखा जाएगा. उस बच्चे की बहन ने बताया कि ‘सब लोग बच्चे के नाम को लेकर उसकी माँ को परेशान कर रहे हैं. कहते हैं तुम्हारे बेटे का हकीका नहीं होगा, खतना नहीं होगा’. लेकिन बच्चे की बहन ने कहा कि ‘माँ बोल रही है कि तुम्हारा भाई मुसलमान ही रहेगा, क्योंकि मैंने तुम्हारे भाई के नाम के आगे मोहम्मद जोड़ दिया है और अंत में मोदी रख दिया है.


Also Read: प्रयागराज: सपा को नहीं दिया वोट तो परिवार वालों पर लाठी-डंडों से किया हमला, महिलाओं से की अभद्रता


वहीं, सब लोग मेरी मां से बोलते हैं कि ‘नरेंद्र मोदी नाम रखने से तुम्हारा बेटा हिंदू हो जाएगा और हिंदू उस बच्चे को लेकर अपने साथ चले जाएंगे’. इस बात पर उस बच्चे की बहन का कहना है कि ‘अपने भाई का नाम रखने का हक उसको नहीं है क्या? वो मेरा भाई है. बच्चे की बहन ने बताया कि ‘इस गांव के और अगल-बगल के लोग गलत बातें कर रहे हैं. कह रहें है बेटा तुम्हारे हाथ नहीं आएगा. रिश्तेदार-नातेदार सब मेरी माँ को डरा धमका रहे हैं’.


Also Read: जीत के बाद सपा प्रत्याशी सफीकुर रहमान बर्क बोले- नहीं गाऊंगा ‘वंदे मातरम’


इसीलिए मैं परेशान हो गई और सोच रही थी कि क्या दुनिया में ऐसा कोई कानून नहीं है कि मैं अपने भाई का नाम अपने हिसाब से रख सकूं. हमारा भाई मुसलमान है और हमेशा मुसलमान ही रहेगा. साथ ही उम्मीद है कि हमारे भाई के नाम के लिए लोग आगे आएंगे.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )