PM मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का किया शिलान्यास, बोले- पहले की सरकारों ने UP को दिखाए झूठे सपने

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जेवर (नोएडा) इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का शिलान्यास कर दिया. इस खास अवसर पर पीएम मोदी को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी खास डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. इस एयरपोर्ट का निर्माण 2024 में पूरा होगा. इसे एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है. शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश अंधकार में रखा, उसे हमेशा झूठे सपने दिखाए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जेवर अब अंतरराष्ट्रीय पटल पर आ गया है और इसका लाभ यूपी की जनता के साथ दिल्ली एनसीआर को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत आज एक से बढ़कर एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. बेहतर सड़कें, रेलवे और एयरपोर्ट सिर्फ इंफ्रा प्रोजेक्ट नहीं होते, बल्कि ये पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देते हैं. लोगों का जीवन बदल देते हैं. गरीब हो या मध्यम वर्ग… हर किसी को इसका बहुत-बहुत लाभ मिलता है. इंफ्रा प्रोजेक्ट की ताकत और बढ़ जाती है, जब उनके साथ सीमलेस और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी हो. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के हिसाब से एक मॉडल बनेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जितनी तेजी से एविएशन सेक्टर में वृद्धि हो रही है. भारतीय कंपनियां सैकड़ों विमानों को खरीद रही हैं, उनके लिए भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बड़ी भूमिका होगी. ये एयरपोर्ट विमानों के रखरखाव और मरम्मत का सबसे बड़ा सेंटर होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश-विदेश के विमानों को यहां सर्विस मिलेगी और सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा. पीएम ने कहा कि आज भी हम अपने 85 प्रतिशत विमानों को मरम्मत के लिए विदेश भेजते हैं. रिपेयरिंग पर सिर्फ 15 हजार करोड़ खर्च होते हैं. ये एयरपोर्ट इस स्थिति को भी बदलने में मदद करेगा. पीएम ने कहा कि इस एयरपोर्ट के माध्यम से मल्टी मॉडल कॉर्गो का सपना साकार हो रहा है. इस पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों की सीमा समंदर से सटी होती है, उनके लिए बंदरगाह बहुत बड़ा एसेट होते हैं, लेकिन यूपी जैसे लैंडलॉक्ड राज्यों के लिए यही भूमिका एयरपोर्ट की होती है. अलीगढ़, आगरा, बिजनौर, बरेली और अन्य औद्योगिक शहरों और क्षेत्रों का सामर्थ भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा. इंटरनेशनल एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सीधे कनेक्ट करेगा. यहां के छोटे किसान सीधे एक्सपोर्ट कर पाएंगे. हमारे खुर्जा के कलाकार, मेरठ की पॉटरी इंडस्ट्री, सहारनपुर का फर्नीचर, आगरा का पेठा सहित पश्चिमी यूपी के एमएसएमई को विदेशों तक पहुंचने में आसानी होगी.

पीएम ने कहा कि पहले ये माना जाता था कि दिल्ली में एयरपोर्ट है ही तो यहां एयरपोर्ट क्यों बनाएं. हमने हिंडन में एयर कनेक्टिविटी दी तो हिसार में एयरपोर्ट बना रहे हैं. हम सभी ने देखा है कि माता वैष्णो देवी जाना हो या केदारघाट… हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद टूरिस्टों की संख्या बढ़ी है. पश्चिमी यूपी के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यह काम कर रहा है. आजादी के 70 सालों बाद यूपी को वो मिलना शुरू हुआ है, जिसका वह हकदार है. डबल इंजन सरकार के चलते यूपी देश में कनेक्टिविटी का नया उदाहरण है. एक्सप्रेसवे हो, रेलवे हो या डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हो, ये आधुनिक यूपी की पहचान हैं.

उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल तक यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था. कभी हजारों रुपये के घोटालों के ताने, कभी खराब सड़कों के ताने, कभी ठप पड़े विकास के ताने, कभी अपराधी माफिया के गठजोड़ के ताने… यूपी के सामर्थ्यवान लोगों का यही सवाल था कि क्या कभी यूपी की सकारात्मक छवि बन पाएगी. पहले की जिन सरकारों ने यूपी को अभाव और अंधकार में रखा, झूठे सपने दिखाए वहीं उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है. आज यूपी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेडिकल और शिक्षण संस्थान बन रहे हैं. आज यूपी मल्टीनेशनल कंपनियों के निवेश का सेंटर है. ये सब कुछ आज हमारे यूपी में हो रहा है.

Also Read: प्रयागराज: मदरसे के मौलाना ने 13 साल की छात्रा को कमरे में बुलाकर उतरवाए कपड़े, कई और लड़कियों से घिनौनी हरकत, गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )