Neeraj Chopra: खत्म हुआ 19 साल का इंतजार, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपनी उपलब्धियों में एक और खिताब अपने नाम कर लिया है। जी हां, आज नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल ग्रेनेडा एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर थ्रो के साथ जीता। बता दें कि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं जबकि नीरज चोपड़ा की मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। अब नीरज की इस सफलता पर उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

खत्म हुआ 19 साल का इंतजार

जानकारी के मुताबिक, रविवार को खेले गए फाइनल मैच में नीरज चोपड़ा ने फाउल से साथ शुरुआत की। जिसके बाद दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर पर भाला फेंक वो नंबर 4 पर पहुंचे। तीसरे प्रयास में 86.37 मीटर का थ्रो करने के बाद भी नीरज मेडल की संभावित लिस्ट से बाहर थे। हालांकि चौथे प्रयास में किया 88.13 का थ्रो उन्हें दूसरे नंबर पर ले आया।

बता दें कि नीरज के बाद विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़ पहले नंबर पर आने का मौका था लेकिन इसके लिए उन्हें अपने पांचवें और छठें प्रयास में 90 मीटर का रिकॉर्ड आंकड़ा पार करना होता। चोपड़ा के आखिरी दोनों प्रयास फाउल रहे और भारतीय एथलीट को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। फिलहाल ये भी भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि चोपड़ा अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इसी के साथ 19 साल का इंतजार भी खत्म हो गया है।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में नीरज चोपड़ा के अटेम्प्ट

पहला अटेम्प्ट: फाउल रहा
दूसरा अटेम्प्ट: 82.39 मीटर
तीसरा अटेम्प्ट: 86.37 मीटर
चौथा अटेम्प्ट: 88.13 मीटर
पांचवां अटेम्प्ट: फाउल रहा

Also read: लखनऊ में होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन, इकाना स्टेडियम में सुनाई देगी सचिन…सचिन की गूंज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )