Lucknow Unplugged cafe fight: पुलिस ने लड़के और लड़कियों को किया गिरफ्तार, ऐसे हुई पहचान

यूपी के लखनऊ (Lucknow) के विभूति खंड थाना के अनप्लग्ड कैफे (Unplugged Cafe) युवक और युवतियों के बीच हुए मारपीट के मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है. विभूतिखण्ड स्थित सम्मिट बिल्डिंग में मारपीट करने वाली दोनों युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवतियों की पहचान वायरल वीडियो के जरिए हुई है. शुक्रवार देर रात युवतियों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

मामला लखनऊ के विभूति खंड थाना के अनप्लग्ड कैफे का है. विभूतिखंड कोतवाली क्षेत्र में स्थित यूसी अनप्लग्ड रेस्टोरेंट कैफे में देर रात जमकर हंगामा हुआ. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें लड़की एक लड़के को पीटती नजर आ रही है. इस बवाल को देखने के लिए कैफे के बाहर कई लोग मौजूद थे. इनमें से कैफे के संचालक या बाउंसर ने आकर मारपीट में बीच-बचाव किया.

बताया जा रहा है कि लड़की और लड़का कैफे में पार्टी करने पहुंचे थे. दोनों शराब के नशे में बताए जा रहे हैं. इसी बीच किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. कैफे के बाहर रिकॉर्ड की गई वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लड़की उस लड़के को पीट रही है. वहीं पास खड़ी एक लड़की उसे रोकने की कोशिश भी कर रही है. लेकिन गुस्साई लड़की रुक नहीं रही और वहीं लगे गमले निकाल कर उस शख्स को पीट रही है. लड़ाई की बात से वहां भीड़ जमा हो गई. कैफे के बॉडीगार्ड और संचालक को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने भी आकर बीच-बचाव किया जिसके बाद दोनों को दूर करके लड़ाई रोकी गई.

Also Read: योगी सरकार ने बिजली की नई दरें जारी कर उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, 7 रुपए का स्लैब खत्म

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )