नेपाल: जेलों में मचा तांडव, कैदियों की बगावत से हालात बेकाबू,15,000 से ज्यादा कैदी फरार

नेपाल (Nepal) में हाल ही में सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं, खासकर जेन-जेड (Gen Z) वर्ग द्वारा शुरू किया गया विरोध अब उग्र आंदोलन का रूप ले चुका है। राजधानी काठमांडू (Kathmandu) समेत देशभर में हजारों युवा सड़कों पर उतर आए हैं। इस आंदोलन ने ना सिर्फ राजनीतिक स्थिरता को हिला दिया है, बल्कि सरकार की नींव तक को चुनौती दी है। बढ़ते दबाव के चलते प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

देश की जेलों में मचा तांडव

सरकार विरोधी आंदोलनों का असर अब देश की जेलों में भी साफ देखा जा सकता है। रामेछाप जिले की एक जेल में गुरुवार को कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन कैदी मारे गए और 13 घायल हो गए। कैदियों ने जेल से भागने के लिए गैस सिलेंडर से धमाका किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी। इस झड़प से पहले भी मंगलवार से अब तक कुल आठ कैदी अलग-अलग जेलों में हुई हिंसा में मारे जा चुके हैं।

Also Read- नेपाल में जेन-ज़ी का बग़ावत, दक्षिण एशियाई देशों के हालिया पैटर्न की पुनरावृत्ति

15,000 से ज्यादा कैदी फरार

देशभर की 25 से ज्यादा जेलों से अब तक करीब 15,000 कैदी फरार हो चुके हैं। राजधानी काठमांडू की सुंदरहर जेल से 3,300, नक्कू जेल से 1,400 और डिल्लीबजार जेल से 1,100 कैदी भाग निकले। इन जेलों पर युवाओं की भीड़ ने हमला कर प्रशासनिक भवनों में आग लगा दी और मुख्य द्वार तोड़ दिए। ये घटनाएं दर्शाती हैं कि किस कदर कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

अन्य जिलों की जेलें भी बनी हिंसा का केंद्र

रामेछाप ही नहीं, नेपाल के अन्य जिलों की जेलों से भी बड़े पैमाने पर कैदी फरार हो रहे हैं। सुनसरी जिले के झुम्का जेल से 1,575, चितवन से 700, कपिलवस्तु से 459, कैलाली से 612 और कंचनपुर से 478 कैदी भाग चुके हैं। रौतहट जिले के गौर जेल में 260 कैदी फरार हुए, जिनमें से सिर्फ 31 को ही दोबारा पकड़ा जा सका है।

Also Read- Nepal Protest: प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री को सड़क पर पीटा, पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को जिंदा जलाया, 22 की गई जान

नाबालिग सुधार गृह में भी खून-खराबा

मंगलवार रात पश्चिम नेपाल के बांके जिले के नौबस्ता नाबालिग सुधार गृह में भी हिंसा भड़क गई, जहां पांच नाबालिग कैदी पुलिस फायरिंग में मारे गए। बताया जा रहा है कि वे सुरक्षा गार्ड का हथियार छीनने की कोशिश कर रहे थे। इन हिंसक घटनाओं के बीच नेपाल-भारत सीमा पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि बड़ी संख्या में फरार कैदी भारत की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)