आजमगढ़ से अखिलेश की साइकिल को टक्कर देगा ‘निरहुआ रिक्शावाला’, रवि किशन भी खेलेंगे राजनीतिक दांव

बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी भाजपा में शामिल हो गए. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को भाजपा, अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ की सीट पर उतार सकती है. इधर,भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता रवि किशन शुक्ला लोकसभा चुनाव में खड़े होने की तैयारी कर चुके हैं. बुधवार को रवि किशन ने भाजपा के तरफ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया. लेकिन, वो कौन सी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह भारतीय जनता पार्टी ही तय करेगी.


Also Read: प्रियंका के दौरे से पहले अमेठी में लगे पोस्टर, लिखा- क्या खूब ठगती हो, क्यों पांच साल बाद ही अमेठी दिखती हो, 60 सालों का हिसाब दो


2014 के लोकसभा में की थी राजनीति में एंट्री

वैसे तो रवि किशन के राजनीतिक पारी की शुरुआत साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय ही हो गई थी. 2014 में रवि किशन कांग्रेस की तरफ से अपने गृह जनपद जौनपुर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थें. उस समय जौनपुर सीट पर भाजपा ने वर्तमान सांसद केपी सिंह को उतारा था. लगभग 3.60 लाख वोटों के साथ केपी सिंह पहले स्थान पर रहे. जबकि सपा दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर बसपा और चौथे स्थान पर निर्दलीय पार्टी से धनंजय सिंह थे. रवि किशन 42 हजार 759 वोटों के साथ पांचवे पायदान पर थें.


Also Read: एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में हुईं शामिल, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव


हारने के बाद थामा था भाजपा का दामन

2014 के लोकसभा चुनाव हारने के बाद रवि किशन ने 2017 में कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा का साथ पकड़ लिया था. जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि रवि किशन को भाजपा गोरखपुर की लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर सकती है.


Also Read: यूपी: बीजेपी ने 8 महिलाओं को बनाया प्रत्याशी, 13 सांसद टिकट पाने में नाकाम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )