बाहर देशों से नहीं मंगवाना पड़ेगा फर्टिलाइजर, मानव मूत्र से बनाएं यूरिया: नितिन गडकरी

मोदी सरकार में अपने काम और अनोखे विचारों को देने में मशहूर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर नगर निगम के कार्यक्रम में कहा है कि हमें मानव के पेशाब से यूरिया निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है भारत को बाहर से फर्टिलाइजर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भाजपा नेता ने आगे कहा कि मानव मूत्र जैव-ईंधन बनाने में लाभकारी होगा. इसका इस्तेमाल अमोनियम सल्फेट और नाइट्रोजन के लिए भी बनाया जा सकता है. इसी दौरान गडकरी ने एक उदहारण देते हुए बताया कि कैसे प्राकृतिक कचरे से बायो-ईंधन बनाया गया है. मोदी सरकार में सबसे काबिल मंत्री कहे जाने वाले नितिन गडकरी ने एक अनोखा और अच्छा आईडिया दिया है. गडकरी ने कहा कि हमें मानव मूत्र से यूरिया निर्माण करना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो हमारे देश को बाहर देशों से फर्टिलाइजर खरीदने की कोई जरूरत नहीं होगी.


Also Read:प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, दोगुना हुआ यात्रा भत्ता


गंदे बालों का इस्तेमाल खाद के रूप में

अपने अनोखे बयानों के लिए मशहूर नितिन गडकरी ने कुछ साल पहले ऐसा ही एक और बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जब भी अपने दिल्ली स्थित आधिकारिक बंगले पर रहते हैं तो अपना मूत्र एकत्रित करते हैं और बगीचे में लगे पौधों के लिए खाद के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया था कि मनुष्य के गंदे बालों से अमीनो एसिड बनता है जिसका खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा करने से उनके खेतों में उत्पादन 25 प्रतिशत तक बढ़ा है.


Also Read: राहुल गांधी ने अमेठी में सत्यानाश किया है, शिलान्यास नहीं: स्मृति ईरानी


पूरे कार्यकाल में गडकरी का रिपोर्ट कार्ड शानदार

केंद्र की मोदी सरकार के करीब-करीब पूरे हो चुके कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का रिपोर्ट कार्ड शानदार रहा है. गडकरी के कामों को देखते हुए इन्हें हाइवे मिनिस्टर भी कहा जाता है. हाल ही में नितिन गडकरी की वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अच्छे दिन का सपना दिखाकर पूरा ना करने वाले की जनता पिटाई भी कर देती है’. नितिन गडकरी के इस बयान को पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज माना गया था. हालांकि, इसके बाद गडकरी ने साफ करते हुए कहा कि उनके बातों का दूसरा मतलब निकाला गया.


Also Read: प्रयागराज: कुंभ समापन समारोह में अफसरों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )