केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को राज्यसभा में दावा किया कि 2024 तक देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 तक भारत में सड़कों का ढांचा अमेरिका जैसा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में भारत में सड़कों का ढांचा (Road Infrastructure) अमेरिका जैसा होगा. ग्रीन एक्सप्रेसवे से बनने से दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार, जयपुर की यात्रा सिर्फ 2 घंटे में तय की जा सकेगी.
नितिन गडकरी NHAI की फंड उपलब्धता पर प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला के सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘सरकार 26 ग्रीन एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है. 2024 तक भारत में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा होगा. धन की कोई कमी नहीं है, हम देश में सड़क के बुनियादी ढांचे का चेहरा बदलने के लिए प्रतिबंद्ध हैं. ‘ फंड की उपलब्धता पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि NHAI हर साल 5 लाख करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण कर सकता है.
40 मिनट में मेरठ से दिल्ली का सफर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक बार इन एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद, दिल्ली से चंडीगढ़ सिर्फ 2.5 घंटे में, दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में, दिल्ली से कटरा 6 घंटे में, दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे में और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही चेन्नई से बेंगलुरु तक की दूरी भी दो घंटे में तय की जा सकेगी. सड़क के विस्तार के बारे में बताते हुए उन्होंने उदाहरण दिया कि पहले मेरठ से दिल्ली जाने में पहले 4.5 घंटे लगते थे, लेकिन अब 40 मिनट में ही लोग यह सफर तय कर लेते हैं.
1.6 लाख करोड़ रुपये की मुद्रीकरण योजना
गडकरी ने कहा कि केंद्र द्वारा हाल ही में घोषित राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 से 2024-25 के चार वर्षो में छह लाख करोड़ रुपये के कुल आस्ति मौद्रीकरण की योजना में सर्वाधिक 1.6 लाख करोड़ रुपये का हिस्सा परिचालन वाले राजमार्गो की मुद्रीकरण योजना का है. एनएमपी में चार लेन के 26,700 किलोमीटर राजमार्ग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, बजट अनुमान 2022-23 के तहत सड़क मंत्रालय का कुल बजटीय परिव्यय 1,99,107.71 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एनएचएआई ने विशेष उद्देशीय कोष (SPV) से 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की परिकल्पना की है और 30,000 करोड़ रुपये निजी क्षेत्र की भागीदारी से निवेश की परिकल्पना की गई है.’
Also Read: 1 ट्रिलियन डॉलर होगी UP की इकोनॉमी, योगी सरकार ने बनाया प्लान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )