सीएम योगी का काशी के लोगों से अनुरोध- दीवाली के मौके पर अपने घरों में लगी लाइटों और सजावटों को ना उतारें, ये है कारण

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. छठ के इस अवसर पर प्रधानमंत्री वाराणसी को 24 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार देंगे.

 

Also Read: भाजपा सांसद की मांग, अयोध्या में श्रीराम का नहीं महात्मा बुद्ध का बने विशाल मंदिर

 

पीएम मोदी के काशी आगमन से पहले मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाऊस में कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली. योगी ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे जनपद में स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर देते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि कचरे का डिब्बा ठीक सड़क किनारे ना लगवा कर आसपास लगवाएं ताकि सड़कों पर गंदगी ना फैले. लोगों को स्वच्छता का एहसास भी हो.

 

Also Read: हरदोई: शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड का फोड़ा सिर और गला दबाकर मारने की कोशिश

 

पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी ने वाराणसी के लोगों से अनुरोध किया कि वह दीवाली के मौके पर अपने घरों में लगी लाइटों और सजावटों को ना उतारें. 12 नवंबर तक उन्हें वैसे ही रहने दें और उस दिन प्रधानमंत्री से विकास कार्यों का सुन्दर उपहार मिलने के बाद फिर से दीये जलाएं और दीवाली मनाएं.

 

Also Read: भाजपा नेता राजा सिंह का ऐलान, तेलंगाना में बनी सरकार तो बदल देंगे हैदाराबाद का नाम

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )