देवरिया: PM मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने किया रक्तदान

देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन मना रहा है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देवरिया में भारतीय जनता पार्टी और सरकार की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जन्मदिन के अवसर पर जिले में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री के 72वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत भाजपा कार्यकर्ताओं ने की. इस दौरान प्रधानमंत्री के जीवन से सम्बंधित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ नगर पालिका हाल में किया गया. सदर सांसद ने फीता काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

रक्तदान शिविर में सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi) ने भी मेडिकल कालेज में रक्तदान किया. भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन देवरिया मेडिकल कालेज, सलेमपुर सीएचसी तथा रुद्रपुर पीएचसी पर किया गया. जिसमें 185 यूनिट रक्तदान हुआ तथा 484 लोगो ने भविष्य में जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया.

इस अवसर शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से सदैव यही प्रेरणा मिली कि “मैं रहूँ या न रहूँ, भारत ये रहना चाहिए”. आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में रक्तदान कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, इस अवसर पर आदरणीय सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी जी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रताप मल्ल, पूर्व राज्यमंत्री श्री नीरज शाही, पूर्व ज़िला महामंत्री श्री कृष्णनाथ राय, नगर मंडल अध्यक्ष श्री संजय पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

देवरिया सांसद डा0 रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि देश के सर्वप्रिय नेता और हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत प्रथम’ की सोच और गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है. गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, राष्ट्रसुरक्षा और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय से प्रधानमंत्री मोदी ने मां भारती को पुन: सर्वोच्च स्थान पर आसीन करने के अपने संकल्प को धरातल पर चरितार्थ किया है. यह निर्णायक नेतृत्व और उस नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास के कारण ही सम्भव हो पाया है.

Also Read: टाटा ग्रुप UP में 50 आईटीआई को बनाएगा अत्याधुनिक, 5 साल में खुले 44 नये राजकीय आईटीआई, बढ़ीं 46 हजार सीटें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )