PM Modi Saudi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार, 22 अप्रैल को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष निमंत्रण पर जेद्दा पहुंचे है। यह दौरा भारत-सऊदी संबंधों में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें सऊदी रॉयल एयर फोर्स के F-15 फाइटर जेट्स द्वारा एस्कॉर्ट किया गया। यह सम्मान भारत और सऊदी के बीच गहराते रिश्तों का प्रतीक है।
पहली बार जेद्दा पहुंचे पीएम मोदी
यह प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी सऊदी यात्रा है, लेकिन पहली बार वह जेद्दा शहर पहुंचे हैं, जो ऐतिहासिक रूप से भारत-सऊदी संबंधों का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। इस यात्रा के दौरान कम से कम छह महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद जताई जा रही है।
रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा
पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस सलमान भारत-सऊदी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक को दोनों देशों के रणनीतिक रिश्तों को मजबूत करने वाला एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने दौरे से पहले कहा था कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक और दीर्घकालिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, खासकर रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और मानव संसाधन के क्षेत्रों में।
हज यात्रा पर होगी खास चर्चा
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हज यात्रियों के कोटा में विस्तार और व्यवस्थाओं को लेकर भी अहम बातचीत होगी। भारत के सऊदी में राजदूत सुहेल एजाज खान ने बताया कि भारत सरकार हज यात्रा को विशेष प्राथमिकता देती है। दोनों देशों के बीच हज व्यवस्था को लेकर अब तक शानदार समन्वय रहा है। चर्चा में डिजिटल सुविधाओं और आधुनिक व्यवस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा।
Also Read- मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी, 8 समझौते पर हुआ हस्ताक्षर
व्यापार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
भारत और सऊदी अरब के बीच बीते कुछ वर्षों में ऊर्जा सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा, रक्षा सहयोग और निवेश जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूती मिली है। इस दौरे में टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी, स्टार्टअप्स और नवाचार के क्षेत्र में भी समझौते होने की संभावना है। दोनों देश मिलकर भविष्य की जरूरतों के अनुसार साझेदारी को विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
नए युग की शुरुआत की उम्मीद
पीएम मोदी का यह दौरा न केवल द्विपक्षीय रिश्तों को एक नई दिशा देगा, बल्कि यह भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक सहयोग को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान भी दिला सकता है।