PM मोदी ने बुलंदशहर को दी 19,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा- मैं विकास का बिगुल फूंकता हूं

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद में गुरुवार को यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19,100 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है। साथ ही 2 स्टेशनों से मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किमी लंबी डबल लाइन विद्युतीकृत खंड का शुभारंभ किया। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी रैली के पहले कहा जा रहा था कि आज मोदी चुनावी बिगुल फूंकेंगे, लेकिन मोदी तो विकास का बिगुल फूंकता है।

बुलंदशहर से चुनाव प्रचार की शुरुआत

दरअसल, गुरुवार को पीएम मोदी ने बुलंदशहर से चुनाव प्रचार का शुरुआत की। नई दिल्ली से वह सड़क मार्ग से होते हुए बुलंदशहर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने 19,100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है, लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र निर्माण का व सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी स्पीड बढ़ानी है। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला के सानिध्य में कहा था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ, अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है।

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: पीएम मोदी ने कहा- हमारे राम आ गए हैं…ये क्षण आलौकिक है, ये पल पवित्रतम है

वहीं, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने पिछले तीन दिनों में 2 महत्वपूर्ण निर्णय लिए। पहला ये कि 1 करोड़ घरों में रूफ टॉप सोलार के लिए नई योजना का शुभारंभ और दूसरा सामाजिक न्याय के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में वंचितों, दबे-कुचेल और दलितों को सम्मान देकर नई श्रृंखला को आगे खड़ा करना।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )