UP: हिंदू महासभा की सरकार से मांग, नौकरी के लिए दाढ़ी कटवाने वाले मज़हबी दारोगा को करें बर्खास्त

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जनपद के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली (SI Intsar Ali) को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में एसपी ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया था। लेकिन शनिवार को दारोगा इंतसार अली ने दाढ़ी कटवाने के बाद फिर से नौकरी ज्वाइन कर ली। इस मामले को लेकर मेरठ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने बड़ा बयान सामने आया है।


पंडित अशोक शर्मा ने बागपत में लंबी दाढ़ी रखने के वजह से विवाद में आए दारोगा इंतसार अली को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर कट्टरवाद का बीज बोया जा रहा है। पंडित अशोक शर्मा ने दारोगा को दुर्भाग्यशाली बताते हुए कहा कि उन्होंने धर्म का प्रचार करने के लिए दाढ़ी रखी थी, लेकिन बाद में नौकरी की लालच में वो अपने धर्म को भूल गए।


धर्म के पक्के थे तो नहीं कटवानी थी दाढ़ी


Also Read: बागपत: निलंबन के बाद दारोगा इंतिसार अली ने कटवाई दाढ़ी, SP ने किया बहाल


उन्होंने कहा कि जब उन्हें नौकरी से सस्पेंड किया गया तो उन्होंने आऩन-फानन में दाढ़ी कटवा ली, अगर दारोगा जी धर्म के पक्के थे तो उन्हें दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए थी। पंडित अशोक शर्मा ने कहा जब बात नौकरी पर आई थी कट्टर दारोगा जी डर कर भाग गए। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने भारत सरकार से मांग की है कि ऐसे कट्टर दारोगा को बर्खास्त कर देना चाहिए।


बता दें कि शनिवार को एसपी बागपत अभिषेक सिंह के सामने दारोगा इंतसार अली दाढ़ी कटाकर पेश हुए। एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने बताया कि इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटा ली है। पुलिस विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए इंतसार अली ने भविष्य में पुलिस विभाग के नियमों/निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया है और बहाली के लिए प्रत्यावेदन किया जिसके बाद इंतसार अली को निलंबन से बहाल कर दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )