बागपत: निलंबन के बाद दारोगा इंतिसार अली ने कटवाई दाढ़ी, SP ने किया बहाल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जनपद के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली (SI Intsar Ali) को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में एसपी ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया था. अब दरोगा इंतसार अली द्वारा दाढ़ी कटवाने का प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उन्हें बहाल कर दिया है. बता दें पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया था.



निलंबन के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा. हालांकि ज्यादातर लोगों ने एसपी अभिषेक सिंह के फैसले को सही ठहराया. अंत में प्रशासनिक दबाव और मीडिया में फजीहत होने के बाद उपनिरीक्षक इंतसार अली शनिवार को एसपी बागपत अभिषेक सिंह के सामने दाढ़ी कटाकर पेश हो गए.


इंतसार ने आगे नियमों का पालन करने का दिया भरोसा


एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने बताया कि इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटा ली है. पुलिस विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए इंतसार अली ने भविष्य में पुलिस विभाग के नियमों/निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया है और बहाली के लिए प्रत्यावेदन किया जिसके बाद इंतसार अली को निलंबन से बहाल कर दिया है.


एसपी ने बताया पुलिस मैनुअल के खिलाफ


इससे पहले एसपी अभिषेक सिंह ने बताया था कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. लेकिन, दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी. काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई थी. इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई.


Also Read: लव जिहाद: बीवी को अस्पताल में मरता छोड़ राहुल बनकर 8वीं की छात्रा को भगा ले गया दिलदार, पहले से की हैं दो शादी, एक पत्नी को बताता बहन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )