उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद के मीरगांज थाने में तैनात एक सिपाही (Police constable) ने बुधवार को दिनदहाडे़ थाने के अंदर ही जहर खा लिया। इस दौरान जब उसकी हालात बिगड़ने लगी तो वहां मौजूद साथी फौरन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सिपाही कई दिनों से अपने घर नहीं जा पा रहा था। इसी वजह से उसने ये कदम उठा लिया।
हिंदुस्तान न्यूज पोर्टल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टी न मिलने की वजह से सिपाही काफी दिनों से तनाव में था। जिसके बाद बुधवार को परेशान होकर सिपाही ने थाने में ही जहर खा लिया। सिपाही की हालत बिगड़ते देख साथियों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
आपको बता दें कि लॉकडाउन और कोरोना संकट के चलते कई सिपाहियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूट लगने की वजह से इन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई है। ऐसे में पुलिसकर्मियों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सूत्रों ने बताया आलाधिकारियों ने सिपाही की सेहत का हालचाल लिया है।
Also Read: हरदोई: मामूली विवाद में दारोगा ने निकाल ली पिस्टल, सिपाहियों ने मिलकर पीटा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































