मेरठ (meerut) में हुए बवाल के बाद गिरफ्तार किये गये युवा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदर अली की मुसीबतें अब बढ़ती जा रही हैं. आज मेरठ विकास प्राधिकरण ने उसके अवैध नर्सिंग होम पर बुलडोज़र चला दिया, इसी के साथ प्रशासन ने भी उसकी सम्पत्ति कुर्क करने का ऐलान कर दिया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, मेरठ (meerut) विकास प्राधिकरण का कहना है कि बदर अली ने फतेहुल्लापुर रोड बिना किसी मानचित्र को पास कराए ये हॉस्पिटल बना दिया था. जल्द ही इस अस्पताल का शुभारम्भ भी होने वाला था, कि इसी बीच बदर अली के नेतृत्व में मेरठ में हिंसा हो गयी, जिसके बाद बदर अली गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.
सोमवार को ही MDA के अफसरों ने खरखौदा थाने से बुलडोजर चलवाते टाइम सुरक्षा के लिए पुलिस फ़ोर्स की मांग की थी, ताकि अगर बवाल हो तो उसे सम्भाला जा सके.
मेरठ (meerut) एमडीए के एक अफसर का कहना है कि इस नर्सिंग होम का मानचित्र स्वीकृत नहीं है. इसी की वजह से इसके ध्वस्तीकरण के लिए फ़ोर्स भी मंगाई गयी थी.
जल्द ही संपत्ति होगी कुर्क
वहीं दूसरी तरफ मेरठ (meerut) के ADG के आदेश के बाद अब प्रशासन बदर अली की सम्पत्ति को कुर्क करने की तैयारी में है. जल्द ही ये कदम भी उठा लिया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )