उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पुलिसकर्मी की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक पुलिसकर्मी यूपी पुलिस में सिपाही है, जो दो दिन पहले सीएनएस अस्पताल में डायलिसिस कराने गया था।
मृतक सिपाही के परिजनों ने सीएनएस के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सिपाही की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही शिव कुमार यादव 2011 बैच के पुलिसकर्मी थे और राजधानी लखनऊ के विकास नगर में तैनात थे।
Also Read: कुशीनगर: अपने आवास पर मृत पाई गई महिला सिपाही, हाथ में मिला स्टैंड फैन
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही का नाम शिव कुमार यादव है, जिसका काफी समय से इलाज चल रहा था, लेकिन बीती रात 8 बजे सिपाही की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सीएनएस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )