प्रयागराज: कोरोना की चपेट में आए माघ मेले में तैनात 38 पुलिसकर्मी, महकमे में हड़कंप

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पुलिस प्रशासन के कर्मचारी भी अब इसकी चपेट में आने लगे हैं। दरअसल, प्रयागराज में हर साल की तरह माघ मेला आयोजित हुआ है। जिसमे सुरक्षा के लिए पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो माघ मेले में एक दिन के कोविड-19 के जांच में 38 संक्रमित मिले हैं। इसमें से 24 पीएसी और 14 पुलिस के जवान शामिल हैं।

बढ़ता जा रहा संक्रमित लोगों का आंकड़ा

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के संगम की रेती पर लगे माघ मेला की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर से आए कुल 5000 पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिसमें पुलिस, पीएसी, आरएएफ के जवान शामिल है। इन दिनों प्रयागराज में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हर दिन जांच रिपोर्ट में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रयागराज जिले में कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 379 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

चीफ जस्टिस सहित पांच जज संक्रमित

आज की रिपोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सहित पांच जज और हाईकोर्ट के कर्मचारी भी शामिल है। संगम की रेती पर बसाएंगे तंबुओं के शहर में भी लगाए गए पुलिसकर्मियों में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। माघ मेले की सुरक्षा में आए पुलिसकर्मियों ने पहले 7 पुलिसकर्मी कोविड-19 मिले। बुधवार की जांच में यह संख्या बढ़कर 38 हो गई।

Also read: कोरोना की चपेट में UP Police के 500 से अधिक जवान, DGP ने जारी किए निर्देश 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )