कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ एक सेल्फी पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की बातचीत के फिर से शुरू होने का स्वागत किया। यह तस्वीर एक कार्यक्रम के दौरान ली गई, और थरूर ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया।
एफटीए वार्ता का स्वागत
थरूर ने कहा कि यह मुलाकात बहुत ही उपयोगी रही और उनके लिए पीयूष गोयल और जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करना एक सुखद अनुभव था। उन्होंने बताया कि लंबे समय से रुकी हुई भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता अब फिर से शुरू हो गई है, जो कि भारत के लिए महत्वपूर्ण है। यह वार्ता दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को और भी मजबूती दे सकती है।
केरल में थरूर की नाराजगी और पार्टी नेतृत्व पर निशाना
शशि थरूर की यह तस्वीर और उनके बयान इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने केरल की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार की तारीफ करते हुए राज्य में निवेश माहौल को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रयासों को सराहा था। इसके अलावा, उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं को भी निशाना बनाया था। थरूर ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यदि पार्टी उन्हें अपनी सेवा की आवश्यकता नहीं मानती, तो उनके पास किताबें लिखने, भाषण देने और अन्य कई विकल्प हैं। उन्होंने स्पष्ट किया था कि वे कांग्रेस पर निर्भर नहीं हैं और यदि पार्टी उन्हें चाहती है तो वह उपलब्ध हैं।
बीजेपी का जवाब
कांग्रेस नेता की नाराजगी पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि शशि थरूर का हाशिए पर जाना अपरिहार्य था, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने कांग्रेस को गांधी परिवार की ‘स्वामित्व वाली फर्म’ करार दिया और कहा कि थरूर का यह कदम उस पार्टी के भीतर उनके महत्व को स्पष्ट करता है। शशि थरूर का यह बयान और उनकी हाल की गतिविधियाँ कांग्रेस पार्टी के अंदर एक नई राजनीतिक हलचल को दर्शाती हैं। उनका यह कदम पार्टी में उनकी स्थिति को लेकर उठ रहे सवालों को और गहरा कर सकता है, जबकि भारत-ब्रिटेन एफटीए की वार्ता की शुरुआत एक सकारात्मक कदम के रूप में देखी जा रही है।