राफेल पर ‘द हिंदू’ ने डाउट पैदा करने के लिए आधा सच छापा: रक्षा मंत्री

राफेल मामले को लेकर ‘द हिंदू’ की नई रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए सेना का पैसा उद्योगपति अनिल अंबानी के हाथों थमाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंटरव्यू देते कहा है कि अखबार ने आधा सच ही छापा है और पाठकों के दिमाग को भ्रमित करना चाह रहे हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस आरोप को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने राफेल सौदे के लिए समानांतर बातचीत की.


सीतारमण ने कहा, ‘अखबार ने तत्कालीन डेफेंस सेक्रेटरी के 5 नोट प्रकाशित किए कि उन्होंने पूरा काम नहीं किया. उन्होंने जो भी खुलासा किया है, उसकी यह मांग उठती है कि वे इस मामले में आगे की जानकारी के लिए देखें.’ द हिंदू की रिपोर्ट को खारिज करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे लोगों के लिए काम कर रहे हैं या कुछ कॉरपोरेट के दबाव में आकर ऐसा कर रहे हैं.


रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर इस डील में पीएमओ (प्राइम मिनिस्टर ऑफिस) ने दखल दिया है, तो इसका मतलब है कि पीएमओ इन सब चीजों पर नजर रखता है. उन्होंने कहा कि वे संसद में स्पष्ट कर चुकी हैं कि पीएमओ सिर्फ ये देखता कि किसी मैटर में कितना प्रोग्रेस हुआ है, यहां और फ्रांस में डील को लेकर क्या चल रहा है, लेकिन इसको दखल देना नहीं कहा जा सकता है.


Also Read: 7th Pay Commission: वेतन बढ़ाने में अब नहीं होगी देरी, फरवरी में मोदी सरकार कर सकती है बड़े ऐलान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )