सियासी गलियारों में कदम रखते ही एक आईएएस अधिकारी पर सत्ता की खुमारी सिर चढ़कर बोलने लगी और वो जनता को धमकाने लगा। इसी साल अगस्त में रायपुर के कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामने वाले आईएएस अधिकारी मतदाताओं के सामने खुद को पावरफुल व्यक्ति बताते हुए उनपर कहर बनकर टूटने की बात करते हैं। बीजेपी ने इन्हें खरसिया सीट से उम्मीदवार बनाया है।
सीएम रमन और अमित शाह ने दिलाई थी पार्टी की सदस्यता
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसर से राजनेता बने रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओम प्रकाश चौधरी अपने विवादित बोल से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चौधरी मतदाताओं से यह कहते हुए सुने और देखे जा सकते हैं कि जो लोग उनका साथ नहीं देंगे, उनपर वो कहर बनकर टूटेंगे।
Also Read: ‘मोदी जैकेट’ के मुरीद हुए कोरियाई राष्ट्रपति तो PM ने खुद भिजवा दीं जैकेट
https://www.facebook.com/Jansatta/videos/479094085934132/
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने ओम प्रकाश चौधरी को खरसिया सीट से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने इसी साल अगस्त में रायपुर के कलेक्टर पद से इस्तीफा दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। खास बात ये है कि उन्हें सीएम रमन सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। ओम प्रकाश चौधरी 2005 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं।
Also Read : MP Assembly Election 2018: बीजेपी की 177 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, इन मंत्रियों और विधायकों के कटे टिकट
बीजेपी का हिस्सा होने के कारण पावरफुल व्यक्ति रहूंगा…
वायरल वीडियो में चौधरी ने कहते हैं कि सबको पता होना चाहिए कि 2019 में मोदी जी प्रचंड बहुमत से दिल्ली में सरकार बना रहे हैं। सबको पता होना चाहिए कि 2018 में डॉ. रमन सिंह जी फिर से भारतीय जनता पार्टी की चौथी बार सरकार बना रहे हैं और आपलोगों को मैं आश्वस्त कर दूं कि भाजपा का एक हिस्सा होने के कारण मैं भी पॉवरफुल व्यक्ति रहूंगा।
Also Read: महिला सिपाही की मौत के बाद पुलिसकर्मियों ने एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
इस वीडियो में चौधरी कहते हैं कि आपलोग जो सही सही चीजों के लिए मेरा साथ देंगे, मैं हमेशा उनका साथ दूंगा और जो सही चीजों के लिए साथ नहीं देंगे, उनके ऊपर कहर बनकर टूटूंगा। ये याद रखिए।” वीडियो में चौधरी के इस बयान पर वहां मौजूद लोग तालियां बजाते दिख रहे हैं।