आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए RLD नेताओं ने की बैठक, महासचिव पर मुकदमा दर्ज

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पार्टियों में तैयारियां जोर-शोर से होने लगी है. हालांकि, साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है. बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन पर मेरठ में पहला मुकदमा कंकरखेड़ा थाने में दर्ज किया गया है. बिना अनुमति के रालोद (RLD) उपाध्यक्ष व बागपत से गठबंधन के उम्मीदवार जयंत चौधरी ने बैठक की. मंगलवार रात पुलिस ने रालोद की पश्चिम उप्र महासचिव सावित्री गौतम पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कंकरखेड़ा के खिर्वा रोड स्थित अतुल फार्म हाउस में जयंत चौधरी ने सपा-बसपा और रालोद नेताओं के साथ बैठक की थी. साथ ही यहां सभा को भी संबोधित किया गया. पुलिस का दावा है कि उसकी पुलिस-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई.


Also Read: समाजवादी पार्टी ने हाथरस और मिर्जापुर के लिए किया प्रत्याशियों का ऐलान, ये नेता ठोकेंगे ताल


पुलिस ने कराया मामले से अवगत

कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने एसएसपी को मामले से अवगत कराया. एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर हाईवे चौकी इंचार्ज एसआइ महेश चंद ने रालोद के पश्चिम उप्र महासचिव सावित्री गौतम के विरुद्ध आइपीसी की धारा 171 (ज) व धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रालोद में हलचल मच गई है. देर रात तक पुलिस के शिकंजे से बचने का प्रयास किया जाता रहा. बता दें निर्वाचन आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए यह बैठक की गई. जिसमें न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ, बल्कि धारा-144 के नियम भी तोड़े गए.


Also Read: साक्षी महाराज ने दी भाजपा को चेतावनी, बोले- अगर टिकट कटा तो विद्रोह होगा


आरोपितों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि कानून से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. जिले में आचार संहिता के उल्लंघन का यह पहला मामला है. आरोपितों पर कार्रवाई होगी. उधर, नेताओं ने बताया कि आचार संहिता लगने से पूर्व बैठक की अनुमति मांगी गई थी, जो नहीं मिल सकी. मंगलवार को भी अनुमति लेने का प्रयास किया गया था. मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिली है.


Also Read: PM KISAN: किसानों के लिए खुशखबरी, 2000 रुपये की दूसरी किश्त हुई बैंक खातों में ट्रांसफर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )