उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने दावा किया है कि प्रदेश में 2-3 महीने में ही कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। सुरेश खन्ना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से यह अनुरोध भी किया है कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है। साथ ही डिस्ट्रीबियूशन में भी यूपी पहले नंबर पर है, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर हमें सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन मिलनी चाहिए।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने कोरोना वैक्सीन मुफ्त बांटने का ऐलान किया है। इसके बाद से देश में कोरोना वैक्सीन की चर्चा जोरों पर है। वहीं, शाहजहांपुर में एक मोबाइल कंपनी का उद्धाटन करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि 2-3 महीने में कोरोना का टीका उपलब्ध हो जाएगा।
Also Read: फिल्म सिटी के बाद अब नोएडा में फार्मा डिवाइस पार्क बनाने जा रही योगी सरकार
सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उन्होंने अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है। ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन सबसे पहले यूपी को ही मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहतर ढंग से कोरोना के फैलाव को रोका है।
Also Read: योगी का ‘मिशन शक्ति’, UP के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क के लिए सुविधाओं से लैस बनेगा ग्लास रूम
17 सितंबर के बाद से कोरोना बीमारी की रिकवरी रेट 92 फ़ीसदी है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को सफलतापूर्वक रोका गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि जितनी जल्दी कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी, उतनी जल्दी ही इस महामारी का अंत किया जा सकेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )