साध्‍वी प्रज्ञा के बयान की IPS एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा, कहा- ये शहीद करकरे का अपमान

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा एटीएस चीफ हेमंत करकरे की शहादत के ऊपर दिया गया बयान उनको बड़ी मुसीबत में डाल दिया हैं. इस बयान को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 26/11 के शहीद के खिलाफ बयान देने को लेकर भोपाल लोकसभा सीट की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ शिकायत मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


Also Read: गुजरात: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को भरी सभा में युवक ने जड़ा जोरदार थप्पड़, Video वायरल


वहीं, आईपीएस एसोसिएशन ने भी शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की. एसोसिएशन ने ट्वीट में लिखा- ‘अशोक चक्र से सम्मानित दिवंगत आईपीएस हेमंत करकरे ने आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. हम सभी ने एक उम्मीदवार द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान की निंदा की है. ऐसा बयान शहीद हेमंत करकरे का अपमान है. हमनें मांग की कि सभी शहीदों के बलिदान का सम्मान किया जाए’.



Also Read: राहुल की हर साल 72000 वाली ‘न्याय’ स्कीम पर HC का नोटिस, पूछा- क्यों न इसे गरीबों को रिश्वत देना समझें


बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने अपने एक बयान में कहा कि 26/11 हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे को उनके कर्मों की सजा मिली. उनके कर्म ठीक नहीं थे, इसलिए उन्हें संन्यासियों का श्राप लगा था. साध्वी प्रज्ञा ने कहा- ‘जिस दिन मैं जेल गई थी उसके 45 दिन के अंदर ही आतंकियों ने उसका अंत कर दिया. एटीएस मुझे 10 अक्टूबर 2008 को सूरत से मुंबई लेकर गई थी. वहां 13 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया. पुरुष एटीएस कर्मियों ने इस दौरान मुझे खूब प्रताड़ित किया. पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे को संन्यासियों का श्राप लगा और मेरे जेल जाने के करीब 45 दिन बाद ही वह 26/11 के आतंकी हमले का शिकार हो गए’.



Also Read: नरेंद्र मोदी नकली पिछड़े हैं, वहीं मुलायम जी असली पिछड़े: मायावती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )