इस युवा नेता ने कसा अखिलेश पर तंज, बोलीं- जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो देश का क्या होगा

लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने बरेली से अपनी सबसे युवा नेता समन ताहिर पर दांव लगाया है। उधर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की युवा नेता समन ताहिर भी आक्रामक रूप अपनाए हुए हैं। प्रसपा नेता समन ताहिर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है।


प्रसपा नेता बोलीं- मेरे पास रोजगार की चाबी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार शमन ताहिर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि सत्ता के नशे में उन्होंने अपने पिता को नजरअंदाज़ कर दिया। समन ने कहा कि जो बेटा अपने पिता का नहीं हुआ तो वह देश का क्या होगा।


Also Read: संतकबीर नगर: महिला दारोगा पर लगा आम लोगों से दबंगई करने का आरोप, फोटो वायरल


इस दौरान प्रसपा नेता समन ताहिर ने यह साफ कर दिया है कि वह नेता बनकर नहीं बल्कि बेटी बनकर चुनाव लड़ने आयी हैं। समन ताहिर ने बरेली के 8 बार के सांसद रहे संतोष गंगवार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया।


Also Read: रामपुर: आजम खान-जयाप्रदा के खिलाफ मैदान में उतरीं तीन तलाक पीड़िता, नामांकन किया दाखिल


प्रसपा नेता ने इरादे साफ करते हुए कहा कि उनके पास रोजगार की चाबी है। इस चाबी से वह जिले की जनता के लिए बहुत कुछ करेंगी। लोगों को जिले से बाहर जाकर रोजगार नहीं करना पड़ेगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )