प्रयागराज पुलिस ने एक लाख रुपए के ईनामी बाहुबली सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व समाजवादी पार्टी विधायक खालिद अजीम (khalid azim) उर्फ अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि खालिद अजीम पर अलग-अलग थानों में 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। यही नहीं, पुलिस ने खालिद पर एक लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समाजवादी पार्टी की सरकार हटने के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी तलाश में एसटीएफ भी लगी थी। पिछले काफी दिनों से अशरफ को पकड़ने के लिए पुलिस कोशिशें कर रही थी। पुलिस ने उसे कौशांबी के हटवा इलाके से गिरफ्तार किया है।
अशरफ की तलाश में उसके तमाम करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, उसके ससुराल में भी कई बार पुलिस ने दबिश दी थी। लेकिन असफलता के सिवा कुछ हाथ नहीं लगा। बावजूद इसके पुलिस सक्रिय रही। और फिर आज सटीक सूचना पर पुलिस ने अशरफ को घेरकर पकड़ लिया।
अशरफ पर शहर के शाह गंज, खुलदाबाद, धूमन गंज सहित कई थानों में रंगदारी जमीन कब्जे, अवैध असलहा रखने, गवाहों को धमकाने के अलावा पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का भी आरोप है। हालांकि अशरफ के पकड़े जाने की पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )