प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकंड में शामिल रहा शार्प शूटर उस्मान एनकाउंटर में ढेर, BJP बोली- कहा था न मिट्टी में मिला देंगे

प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के एक अन्य आरोपी को सोमवार को प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में शार्प शूटर विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी (Sharp Shooter Usman Chaudhary) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इसके पहले उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के तीन दिन बाद 27 फरवरी को पुलिस ने एक अन्य आरोपी को मार गिराया था, जिसकी पहचान अरबाज के रूप में हुई। उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। अरबाज समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी था।

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड में UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में मारा गया अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर अरबाज

पुलिस ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के वक्त अरबाज कार चला रहा था। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को आरोपी बनाया गया है। हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी।

इससे पहले कुछ दिनों पहले उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक शार्पशूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और जिला पुलिस ने सोमवार को प्रयागराज के नेहरू पार्क में आरोपी अरबाज को गोली मार दी।

Also Read: प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के घर ठहरी थी शाइस्ता परवीन, अब बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जा रहा मकान

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रयागराज में हुंडई क्रेटा एसयूवी की पिछली सीट से उतर रहे उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पाल को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसे सात गोलियां मारी गई थीं।

उमेश पाल हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस एसटीएफ लगातार लगी हुई है, कल की घटना जो हुई है उसमें पुलिस पर हमला किया गया जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया। एक-एक अपराधी को सज़ा मिलेगी यही हमारी प्रतिबद्धता है।

कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे

उस्मान के एनकाउंटर पर देवरिया के भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया। भाजपा विधायक ने कहा, ‘कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर।’

वहीं, गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने ट्वीट कर कहा, ‘पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे। उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार फ़रार हत्यारा उस्मान भी आज यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर।’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )