प्रयागराज: अब हफ्ते के 2 दिन पुलिसकर्मियों की परेशानी सुनेंगे SSP, जारी हुआ आदेश

 

कोरोना काल के समय में यूपी पुलिस के जवानों ने अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं। जिसके बाद कई पुलिसकर्मी इसके बाद डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। जिसके देखते हुए अब प्रयागराज एसएसपी पुलिसकर्मियों के दुख, दर्द और उनकी समस्याओं से कप्तान सीधे रूबरू होंगे। एसएसपी अजय कुमार कोविड को हराने के बाद अब पुलिसकर्मियों के साथ उनका दर्द बांटेंगे।

पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत परेशानियां होंगी दूर

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले में एसएसपी अजय कुमार अब से हर महीने दूसरे और चौथे रविवार को पुलिस लाइन में दोपहर दो बजे से चार बजे तक रूबरू होंगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत समस्याओं से लेकर छुट्टी तक का निस्तारण करेंगे। एसएसपी की मानें तो ऐसे पुलिसकर्मी जिन्होंने तीन माह में एक दिन भी छुट्टी न मिली हो। किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर भी ईएल न मिली हो, किसी मामले में दंड मिली है लेकिन फाइल का निस्तारण न हुआ हो, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल अटकी हो, चरित्र पंजी पर रिवार्ड या एसीआर का आकलन न हो पा रहा हो, इस तरह की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

कार्यालय में होगी ये सुनवाई

इसके साथ ही एसएसपी ने ये निर्देश जारी किया है कि ऐसे पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर पुलिस लाइन सभागार में मदद मांग सकते हैं। सात दिन के अंदर उनकी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। हालांकि इस दौरान ट्रांसफर होने पर डेट फिक्स कराने या फिर चाइल्ड केयरलीव प्रकरण की सुनवाई कार्यालय में होगी।

Also Read: कानपुर: अजमेर शरीफ से लौटने के बाद नमाज पढ़ने लगा था धर्मेंद्र, फिर पत्नी व बच्चों पर बनाने लगा धर्मांतरण का दबाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )