सपा-बसपा गठबंधन के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चाएं होने लगी है. लेकिन, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी दल के साथ गठबंधन करेगी, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता शिवपाल सिंह यादव के बीच बातचीत हो सकती है.
Also Read: ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा, अखिलेश से चल रही बातचीत
शुक्रवार को दिल्ली जायेंगे शिवपाल
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शिवपाल यादव दिल्ली पहुंच रहे हैं. शनिवार को उनकी और प्रियंका गांधी के बीच आपसी बातचीत हो सकती है. नाश्ते पर दोनों के बीच मुलाकात पर विचार किया जा रहा है. औपचारिक तौर पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बता दें कि शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच पहले जैसे रिश्ते नहीं रह गए हैं. जिसके बाद शिवपाल यादव ने अपनी नई पार्टी बना ली है और उनकी पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है. शिवपाल यादव भी कांग्रेस से गठबंधन की इच्छा जता चुके हैं.
Also Read: VIDEO: जनसभा में राहुल गांधी को मंच पर महिला कार्यकर्ता ने किया KISS
मुलायम के बयान के बाद शिवपाल को मिला बातचीत का बल
एक रिपोर्ट के अनुसार शिवपाल सिंह यादव और भाजपा के बीच आपसी बातचीत की भी खबरें आती रहीं हैं. प्रियंका गांधी और शिवपाल यादव के बीच बातचीत को इसलिए भी बल मिल रहा है. क्योंकि, एक दिन पहले ही अमर सिंह ने भाजपा के खिलाफ बयान दिया है. मुलायम सिंह यादव द्वारा नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बननें की शुभकामना देने पर अमर सिंह ने तीखी टिप्पणी की है.
Also Read: बसपा के पूर्व सांसद का आरोप, बोले- बहनजी से मिलने तक के लिए देने पड़ते हैं पैसे
अमर सिंह ने मुलायम को कहा
अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुलायम सिंह कब क्या बोल दें, किसी को पता नहीं है. बता दें कि अमर सिंह और शिवपाल यादव के बीच काफी गहरा रिश्ता है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य से बातचीत कर गठबंधन करने का ऐलान कर दिया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )