ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा, अखिलेश से चल रही बातचीत

उत्तर प्रदेश कैबिनेट से ओम प्रकाश राजभर ने आज इस्तीफे की पेशकश की है. राजभर अपना इस्तीफा सीएम योगी आदित्यनाथ को सौपेंगे. बता दें कि राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग देख रहे थे और साथ ही सुहैलदेव पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. अक्सर भाजपा पर हमलावर रहने वाले योगी सरकार में दिव्यांग तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को बदले हुए सुरों में देखा गया है. उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने मुसलमानों को सम्मान देने के लिए सबसे ज्यादा काम किये है.


Also Read: मुलायम सिंह के पीएम मोदी वाले बयान को लेकर राबड़ी देवी ने कहा- ‘उम्र हो गई है उनकी इसलिए उनका बोलना मायने नहीं रखता’


अपनी ही सरकार की करते रहे आलोचना

अपनी ही सरकार पर लगातार हमला बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पहले भी कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार की जमकर आलोचना की है. हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कहा था कि भाजपा ने हमें लोकसभा सीटों के बंटवारे से दूर रखा है, जिसको देखते हुए हमने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कई मौकों पर सरकार के खिलाफ बयान दिया था. वह योगी आदित्यनाथ से भी नाराज बताए जा रहे हैं. सरकार में रहते हुए उन्होंने कई बार खिलाफ में बयान दिया है.


Also Read: बसपा के पूर्व सांसद का आरोप, बोले- बहनजी से मिलने तक के लिए देने पड़ते हैं पैसे


पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानते है उनका जनाधार

पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे बलिया, गाजीपुर, मऊ और वाराणसी क्षेत्र के कुछ इलाकों में उनका जनाधार माना जाता है. उनकी पार्टी के 4 विधायक हैं. आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले यह कहा था कि उनकी बातचीत राजभर से चल रही है.



Also Read: सपा एससी-एसटी प्रकोष्ठ को सीएम योगी का पुतला फूंकने से रोका तो जमकर किया बवाल, पुलिस से हुई हाथापाई


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )