प्रियंका गाँधी ने संभाली कमान, लखनऊ में रोड शो से करेंगी चुनावी अभियान का आगाज

कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का माने जाने वाली प्रियंका गाँधी वाड्रा बुधवार को पार्टी महासचिव के तौर पर पदभार संभालेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे लखनऊ में रोड शो कर सकती हैं. प्रियंका गांधी 11 फरवरी को लखनऊ आ सकती हैं. वे 7 फरवरी को दिल्ली में पूर्वी उत्तर प्रदेश के नेताओं से मिलेंगी. यूपी कांग्रेस ने प्रियंका के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है.


कांग्रेस की नई महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में कमरा आवंटित हो गया है. प्रियंका अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कक्ष के बगल में उनके पुराने कमरे में ही बैठेंगी.


बता दें कि कांग्रेस महासचिव सोमवार को विदेश से भारत लौट आईं. वे अपनी बेटी इलाह का इलाज कराने के लिए अमेरिका गई थीं. पहले वे एक फरवरी को लौटने वाली थीं, और 4 फरवरी को प्रियंका लखनऊ आने वालीं थी लेकिन इलाज में अधिक समय लगने के कारण उनके आने में देरी हुई.


पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को कांग्रेस महासचिवों और अलग-अलग राज्‍यों के इंचार्ज की बैठक में प्रियंका भी शामिल होंगी. यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बुलाई गई है. राहुल गांधी ने शनिवार को भी प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्षों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई थी.


Also Read: अखिलेश का ओपन लेटर: देश को बर्बाद करना चाहते हैं ढाई आदमी और मीडिया, बीजेपी आईटी सेल ‘इंटरनेट टेररिस्ट सेल’ बन चुका है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )