Tech News: आपकी SIM का इस्तेमाल कर सकते हैं अपराधी, जानें इससे बचने का तरीका

आज कल के समय में मोबाइल काफी जरूरी डिवाइस है। ऐसे में मोबाइल सिम को लेकर फर्जीवाड़े खबरें अक्सर सामने आती रहती है। इसी के चलते आज की खबर में हम आपको सिम के साथ होने वाले फर्जीवाड़े से बचने के तरीके बताने जा रहे हैं। दरअसल, आज के समय में पुलिस से बचने और क्राइम करने के लिए अपराधी अक्‍सर फर्जी सिम का सहारा लेते हैं। लेकिन, आपने सोचा है कि यह फर्जी सिम दरअसल होती किसकी है। इस बारे में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

कैसे होता है फर्जीवाड़ा

मोबाइल सिम को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले लोग गांवों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का झांसा देते हैं और उनसे आधार की डिटेल लेकर सिम खरीद लेते हैं। फिर इस सिम को पैसे लेकर अपराधारियों को बेच दिया जाता है। दूसरा तरीका ये है कि जब आप दुकान या स्‍टोर पर सिम खरीदने जाते हैं तो दुकानदार आपके आधार पर एक सिम एक्टिवेट करके आपको दे देता है, जबकि दो तीन और सिम एक्टिवेट करके अपराधियों या धोखाधड़ी करने वालों को बेच देता है।

सिम खरीदते समय क्‍या सावधानी बरतें

-दुकानदार या स्‍टोर संचालक को नए सिम के लिए जो भी डॉक्‍यूमेंट दें, उसके नीचे उद्देश्‍य लिखकर साइन कर दें। मसलन, वह डॉक्‍यूमेंट सिम खरीदने में इस्‍तेमाल हो रहा, ऐसा लिखकर अपना साइन बना दें। इससे डॉक्‍यूमेंट का दूसरा इस्‍तेमाल नहीं हो सकेगा।

-सिम कार्ड को हमेशा पैकेट बंद ही खरीदें और पहले से एक्टिवेट सिम को खरीदने से बचें। अपने सिम का कस्‍टमर केयर से वेरिफिकेशन जरूर कराएं।

-डॉक्‍यूमेंट में लगी फोटो पर क्रॉस करते अपना साइन जरूर बनाएं, ताकि उसका दूसरा कोई इस्‍तेमाल न कर सके।

ऐसे चेक करें आपके नाम पर हैं कितने सिम

-सबसे पहले डॉट की ऑफिशियल साइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं।

-होम स्‍क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी रिक्‍वेस्‍ट पर क्लिक करें।

-मोबाइल पर आए ओटीपी को डालकर वैलिटेड पर क्लिक करें

-इसके बाद स्‍क्रीन पर आपके आधार कार्ड से लिए गए सभी सिम के नंबर दिखने लगेंगे।

क्‍या कहता है ट्राई का नियम

-भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के नियमानुसार, एक व्‍यक्ति के आधार पर अधिकतम 9 सिम ही जारी की जा सकती है।

-बिना वेरिफिकेशन कराए जारी किए गए सिम को तत्‍काल बंद कर दिया जाएगा।

-एक आधार पर 9 सिम से ज्‍यादा जारी होते हैं तो 30 दिन में आउटगोइंग और 45 दिन में इनकमिंग कॉल बंद हो जाएगी, जबकि 60 दिन में सिम पूरी तरह डिएक्टिवेट हो जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )