प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत आठ लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने नजरबंद की कार्रवाई की है। वहीं, नजरबंद होने से पहले राजा भैया ने एक ट्वीट कर कौशांबी लोकसभा के मतदाताओं को संदेश दिया है।
राजा भैया ने लिखा- नए अध्याय का शुरुआत करिए
राजा भैया ने ट्वीट कर कहा, ‘कौशाम्बी लोकसभा की सम्मानित मतदाताओं के लिये जनता की सत्ता यानी जनसत्ता को चुनने का समय आ गया है। जनसेवा के नये अध्याय की शुरुआत करिये।’
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, धौरहरा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बहराइच, कैसरगंज, बाराबंकी, फैजाबाद, गोंडा और बाराबंकी में वोटिंग हो रही है, इसी को लेकर राजा भैया ने ट्वीट कर जनता से अपील की है।
Also Read: राजा भैया चुनाव के दिन रहेंगे नजरबंद, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
चुनाव आयोग को राजा भैया समेत आठ प्रभावशाली लोगों से चुनाव के दिन अंशाति का खतरा है। यही वजह है कि कुंडा विधायक समेत बाबागंज बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलसन यादव, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के खिलाफ नजरबंद की कार्रवाई की गई है। ये सभी चुनाव वाले दिन नजरबंद रहेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )