प्रतापगढ़ और कौशांबी के बाद इन 12 और सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी राजा भैया की पार्टी

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने 12 लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। इससे पहले कौशांबी और प्रतापगढ़ सीट से प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए। राजा भैया ने अपने प्रभाव वाले दो संसदीय क्षेत्रों प्रतापगढ़ और कौशाम्बी से प्रत्याशियों के नाम पहले ही घोषित कर दिए हैं।


इन 12 सीटों पर उतारेंगे लोकसभा प्रत्याशी

उन्होंने प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल और कौशाम्बी से पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है। राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रतापगढ़ व कौशांबी लोकसभा सीट के बाद अब 12 अन्य लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगी. रघुराज प्रताप सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। राजा भैया फतेहपुर, सीतापुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, मछलीशहर बलिया, गाजीपुर, सीतापुर, डुमरियागंज, बहराइच से लोकसभा उम्मीदवार उतारेंगे।


बता दें कि दो दिन पहले ही राजा भैया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की संभावनाओं को भी खत्म कर दिया। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राजा भैया बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। इन कयासों पर रोक लगाते हुए राजा भैया ने कहा कि उनकी पार्टी जनसत्ता दल अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी। राजा भैया ने चुनाव लड़ने की संभावनाओं को भी खारिज करते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को पूरी ताकत से जिताने का काम करेंगे।


Also Read: राजा भैया का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव


उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी। इन चुनावों के नतीजे 23 मईको आएंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )