संजू के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. राजकुमार हिरानी ने संजू, पीके, 3 इडियट्स और मुन्ना भाई सीरीज जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन कर बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बना लिया है. इंडस्ट्री में इतना नाम बना लेने के बाद राजकुमार हिरानी पर #MeToo का आरोप लगा है. राजकुमार हिरानी की यूनिट की ही एक मेंबर ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है कि संजू फिल्म की शूटिंग के दौरान हिरानी ने अपने घर में बने ऑफिस में बुलाकर बुरा व्यवहार किया. हिरानी पर लगे आरोप के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में #MeToo मामला गरमा सकता है. हिरानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है.


Image result for hirani sanju

मीडिया के अनुसार, यूनिट युवती ने राजकुमार हिरानी पर पिछले साल 3 नवंबर को ईमेल के जरिये आरोप लगाया और हिरानी के सहयोगी विधु विनोद चोपड़ा, उनकी पत्नी और फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा, स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी और शैली चोपड़ा को यह मेल भेजा. युवती ने मेल में लिखा-सर, यह गलत है. आप पावरफुल हैं और मैं महज असिस्टेंट हूं. मैं कभी इस वाकये को नहीं भूल सकती. युवती ने बताया कि राजकुमार हिरानी ने अपने घर पर बने ऑफिस में उसका यौन उत्पीड़न किया.


युवती ने यह भी लिखा था की मैं पहले हिरानी सर को पिता के समान मानती थी, लेकिन जब से उन्होंने मेरे बुरा व्यवहार किया, तब से मैं चैन से सो नहीं पाई हूं और मेरा मन मुझे धिक्कार रहा है. राजकुमार हिरानी के वकील आनंद देसाई ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि डायरेक्टर हिरानी पर लगाए गए आरोप निराधार और झूठे हैं. उन्होंने कहा कि किसी खास मकसद से और राजकुमार हिरानी की साख को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.


मालूम हो कि युवती ने एक पब्लिकेशन समूह को यह भी कहा कि चूंकि उसके पिता गंभीर रूप से बीमार थे, इसलिए नौकरी गंवाने के डर से वह इस घटना के समय चुप रही. वहीं राजकुमार हिरानी ने पिछले साल नवंबर में उसी पब्लिकेशन को विधु विनोद चोपड़ा का वह मेल दिखाया, जिसमें उन्होंने भी राजु हिरानी पर लगे आरोपों का खंडन किया है. उल्लेखनीय है कि राजु हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद विधु विनोद चोपड़ा प्रोडक्शन की अगली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के क्रेडिट से उनका नाम हटा दिया गया है. पिछले साल कई एक्टर-डायरेक्टर समेत नेताओं पर भी #MeToo के तहत आरोप लगे थे. कई एक्ट्रेस और महिलाओं ने सिलेब्रिटी और पॉलिटिशियंस पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई भी हुई थी.


Also Read: शमा सिकंदर की एक बार फिर स्विमसूट में फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर मचाया गदर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )