उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। यूपी में 10 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होने जा रहे चुनाव (Rajya Sabha Elections 2024) में राजा भैया भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेंगे। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा कि जनसत्ता दल का वोट बीजेपी के साथ है। उन्होंने कहा कि सपा के लोग आए थे, लेकिन हमारी पार्टी के वोट बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जाएंगे।
भाजपा के आठवें प्रत्याशी की जीत तय
दरअसल, यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 8 उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से सात का निर्वाचन तय है, जबकि आठवें प्रत्याशी के लिए मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ को भाजपा ने अपना आठवां उम्मीदवार बनाया है।
#WATCH लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा, "जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है।" pic.twitter.com/OXNKsN2o0m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
भाजपा के सात प्रत्याशियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, भाजपा के स्पोक्सपर्सन सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व एमएलए साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन शामिल हैं। उधर, समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने तीन प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। सपा ने जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और रिटायर्ड आईएएस आलोक रंजन ने राज्यसभा भेजने की तैयारी की है।
Also Read: ‘सरकार ही जानबूझकर लीक कराती है पेपर’, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इनमें से 2 प्रत्याशियों की जीत तय है, जबकि एक उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने के प्रयास कर रही थी। इसको लेकर बीते दिनों सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा था कि अखिलेश यादव ने राजा भैया से फोन पर बात की है और दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है। वहीं, सोमवार को यानी आज राजा भैया ने साफ कर दिया है कि वह भाजपा का समर्थन करेंगे। ऐसे में अब भाजपा के सभी आठ प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )