रामपुर: 5 बच्चों के बाप ने 90 साल की उम्र में 75 साल की महिला से किया निकाह

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जिले में 90 साल के मोहम्मद शफी अहमद (Mohammad Shafi Ahamed) द्वारा 75 साल की आरफ़ा से निकाह किए जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नाना की शादी में नातियों ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं, बाराती बनकर पहुंचे ग्रामीणों की भी अच्छी खातिरदारी की गई। पूरा मामला नरखेड़ा ग्राम पंचायत के गांव नरखेड़ी का है।


नरखेड़ी गांव निवासी मोहम्मद शफी अहमद की पत्नी का देहांत करीब 25 साल पहले हो गया था। शफी अहमद पांच बेटियों के पिता हैं। पत्नी का देहांत और पुत्रियों का विवाह हो जाने की वजह से करीब पच्चीस साल से ज़िंदगी अकेले जी रहा था। वह घर में ही एक परचून की दुकान चलाकर अपनी अकेली ज़िंदगी की गुजर बसर कर रहा था।


Also Read: अलीगढ़: मजहबी दीवारें तोड़ निशा खान ने हिंदू प्रेमी के साथ मंदिर में लिए सात फेरे, खाईं साथ जीने-मरने की कसमें


शफी अहमद को अकेले जिंदगी गुजारते देख उनकी बेटियों ने पिता पर विवाह करने का दबाव बनाया इस पर शफी अहमद ने दोबारा विवाह करने से इंकार कर दिया था, लेकिन बेटियों ने जिंदगी में आगे की परेशानियों का हवाला देकर उनपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच पुत्रियों ने नगर के मोहल्ला टांडा हुरमत नगर निवासी विधवा आरफा बी 75 वर्षीय को देखा और अपने पिता के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा।


बेटियों के अनुरोध पर विवाह के लिए आरफ़ा बी राजी हो गईं और उन्होंने विवाह के लिए हांमी भर दी। दोनों की ओर से रजामंदी मिलने पर निकाह की रस्में शुरू की गईं। बीते शनिवार को मोहम्मद शफी अहमद को दूल्हा बनाया गया और सभी रस्मों के साथ बारात ले जाई गई। बारात गांव से मोहल्ला टांडा हुरमत नगर निवासी आरफी बी के मकान पर पहुंची।


Also Read: मुरादाबाद में दिखी सिपाही की दरियादिली, घायल बच्चे को लगाई दवा, दी आर्थिक मदद


इस दौरान शफी अहमद के नातियों ने बारात में जमकर डांस किया। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ और दुल्हन पक्ष की ओर से बारातियों की जमकर खातिरदारी की गई। सारी रस्में होने के बाद देर शाम दुल्हन को रुखसत कर दिया गया। दुल्हन दे रात जैसे ही गांव पहुंची तो उन्हें देखने वालों का तांता लग गया। गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण भी इस अनोखी शादी को देखने के लिए पहुंचे। दुल्हन को अपने घर लाकर दुल्हा भी काफी खुश नजर आया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )