उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जनपद के थाना पटवाई में एक सिपाही पर महिला ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और बलात्कार करने के सनसनीखेज आरोप लगाने वाली महिला (Rape Victim) ने जहर खा लिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले में एसपी का कहना है कि बलात्कार पीड़िता को समझौता करने के लिए धमकाने की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सीओ मिलक को सौंपी गई है। लापरवाही के लिए 5 पुलिस कर्मियों को जिला लाइनों में भेजा जा रहा है। उनका तबादला कर दिया जाएगा।
Also Read: प्रयागराज: गैंगरेप केस में लापरवाही, इंस्पेक्टर और दारोगा सस्पेंड
दरअसल, थाना पटवाई क्षेत्र के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि थाना पटवाई का एक सिपाही अमित कुमार कुछ सामान के लिए आया करता था। इस दौरान सिपाही ने उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखना शुरू कर दिया और फिर पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान सिपाही ने अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसकी धमकी देकर वह अक्सर महिला के साथ दुष्कर्म करता था।
पति का आरोप है कि सिपाही ने उसकी पत्नी के सीने पर तमंचा रखकर दुष्कर्म किया। मामले में तहरीर के आधार पर पटवाई थाने में सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कई लोगों के जरिए समझौते का दबाव बनाया।
Also Read: बलिया गोलीकांड: STF ने मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से किया गिरफ्तार
मुकदमे में बंद करने की धमकी दी गई, जिससे तंग आकर रेप पीड़िता ने शुक्रवार को जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे बाहर रेफर कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने महिला और उसके पति को धमकाने का संज्ञान लिया है। इसकी जांच सीओ मिलक को सौंपी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )