रणवीर सिंह की ‘पाठशाला’ ने शिक्षा प्रणाली पर उठाये सवाल, वीडियो सॉन्ग रिलीज़

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री के खिलजी यानी रणवीर सिंह के म्यूजिक लेबल इंकलिंक का दूसरा गाना ‘पाठशाला’ लॉन्च हो चूका है. यह गाना भारत की शिक्षा प्रणाली की प्रासंगिक पर सवाल उठाती नज़र आ रही है. रणवीर सिंह ने नवजार ईरानी के साथ मिलकर इस लेबल को लॉन्च किया है जिसमें काम भारी (कुणाल पंडागले), स्लो चीता (चैतन्य शर्मा) और स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) जैसे रैपर और हिप-हॉप कलाकार शामिल हैं. रैप को सुनकर लगता है की नए दौर में पुराने एजुकेशन सिस्टम का जिक्र किया जा रहा है.


‘पाठशाला’ स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) के डेब्यू को चिन्हित करती है. नितिन इस वीडियो में गाते और एक्टिंग करते नजर आएंगे. गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं- हिप-हॉप नए दौर की पुरानी पाठशाला है ये…


https://www.instagram.com/p/BzIFtNsBP7g/?utm_source=ig_embed


https://www.instagram.com/p/BzIF3Z3BLGd/?utm_source=ig_embed

यह गाना उनकी ही जिंदगी की कहानी है कि किस तरह से उन्हें रूढ़ियों को तोड़कर अपनी वास्तवित्क पहचान को जानने की शक्ति मिली.


Also Read:मिया खलीफा ने रेस्टोरेंट में दिया Hot पोज़, ब्लैक ड्रेस में लग रहीं दिलकश


रणवीर ने एक बयान में कहा कि हमारे समाज में शिक्षा का स्तरीकरण कुछ बेहद ही कठोर विधियों के माध्यम से किया गया है और किसी व्यक्ति के गुणों को इन्हीं के आधार पर आंका जाता है, जिससे हम असहमत हैं. (इनुपट आईएएनएस से भी)


Also Read: Video: शर्लिन चोपड़ा ने तोड़े बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड, कैप्शन में लिखा- Unchain Me!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )