KK Passes Away: होठों पर घाव, सिर पर निशान, सिंगर KK की मौत पर बढ़ा सस्पेंस, पुलिस ने दर्ज किया केस

पिछले तीन दशकों में भारतीय संगीत प्रेमियों को कई हिट देने वाले गायक केके (Singer KK passes away) का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह कोलकाता में एक समारोह के दौरान लाइव प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबियत खराब होने पर केके को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. केके के निधन के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं. दरअसल, उनके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. जिस वजह से कोलकाता पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है.

शरीर पर मिले चोट के निशान

जानकारी के मुताबिक, केके जब कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान लाइव परफॉर्म कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें स्ट्रोक आया. केके को तुरंत ही कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने केके को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर केके की मौत पर अभी कुछ भी खुलकर कहने से बच रहे हैं. पुलिस ने अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया है. कॉन्सर्ट की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केके के शरीर पर चोट के निशान मिले है सिंगर केके की मौत को लेकर न्यू मार्केट थाने में अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया गया है.

शुरुआती जांच से पता चला है कि एक कॉलेज के दो कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर आए 53 वर्षीय गायक को उस होटल में प्रशंसकों की भीड़ ने ‘‘लगभग घेर’’ लिया था. कोलकाता के दक्षिणी भाग में स्थित नजरुल मंच सभागार में प्रदर्शन के बाद वह होटल लौटे थे. अधिकारी ने कहा, ‘‘गायक ने कुछ प्रशंसकों को अपने साथ तस्वीरें लेने की अनुमति दी थी, लेकिन फिर उन्होंने सेल्फी सेशन को जारी रखने से इनकार कर दिया. वह लॉबी छोड़कर ऊपर चले गए जहां वह कथित तौर पर ठोकर खाकर फर्श पर गिर गए. उनके साथ मौजूद लोगों ने होटल अधिकारियों को सूचित किया.’’

इसके बाद केके को शहर के दक्षिणी हिस्से में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ‘‘मृत लाया’’ हुआ घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि शायद गिरने के कारण गायक को दो जगह – एक उनके माथे पर बाईं ओर और दूसरा उनके होठों पर चोटें आईं. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका इलाज नहीं कर सके.’’

बीजेपी नेता ने उठाए सवाल

सिंगर केके की मौत पर सवाल खड़े हो रहे है. बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वो सही नहीं है उसकी जाँच होनी चाहिए. दिलीप घोष ने आगे कहा कि किस तरह से यह बिना एसी के और इतनी भीड़ में काम करना पड़ा. उन्होंने कहा कि भीड़ कैपिसिटी से कहीं ज़्यादा थी और एसी बंद था. पता नहीं इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी या नहीं ये पता नहीं है, लोगों में एक्साइटमेंट होता है.

कैसे कृष्ण कुमार कुन्नथ बन गए KK ?

एक शो में केके ने बताया था कि जब मैं दिल्ली में था तो लोग मुझे खुद केके बुलाते थे. मुंबई आया तो सोचा कृष्ण कुमार कर दूं. लेकिन मुंबई में सब यही बोलते कौन कृष्ण कुमार, वो जो दिल्ली से आया है केके. फिर सोचा क्यों दो नाम का कंफ्यूजन रखो. लोग जिस नाम से प्यार से बुलाते हैं वहीं नाम रख दो. बस यही से मैं केके हो गया.

प्रीतम ने KK को किया याद

प्रीतम ने केके को याद किया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं होता. बता नहीं सकता कितना शॉक्ड हूं. प्रॉसेस ही नहीं कर पा रहा हूं. हमारी आखिरी मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी. अब शायद वो हमारा आखिरी गाना बन गया, जब हम रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में मिले थे. केके से कभी फोन पर ज्यादा बात नहीं हुई है. हम दोनों ने लगभग एक साथ ही अपने करियर की शुरूआत की है. उन दिनों मैं जितने भी सिंगल्स बनाता, केवल केके से ही गवाता था. मुझे याद है ‘अलविदा’ मैंने उसे गैलेक्सी के स्टूडियो में सुनाते हुए कहा था कि मैं जिस भी फिल्म के लिए इसे रिकॉर्ड करूंगा, तुम ही गाओगे.’

 

अजय देवगन ने कहा ये लॉस पर्सनल है

एक्टर अजय देवगन की कई फिल्मों के लिए केके ने गाने गाए थे. ऐसे में एक्टर का कहना है कि केके का जाना उनके लिए पर्सनल लॉस है.

केके के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

सिंगर केके के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने केके की सिंगिंग की तारीफ की और उनके परिवार को सांत्वनाएं दीं.

 

Also Read: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottLaalSinghChaddha, लोग बोले- ‘ऐसा घटिया ट्रेलर…’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )