राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने भारतीय सेना में नई भर्ती योजना अग्निपथ (Agnipath Scheme) के खिलाफ उत्तर प्रदेश मके सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे सेना के उम्मीदवारों का समर्थन करते हुए शनिवार को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। पश्चिमी यूपी में रालोद ने गुरुवार को इस योजना के खिलाफ युवाओं के समर्थन में युवा पंचायत नाम से एक अभियान की घोषणा की है। रालोद चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने ट्विटर पर अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि माफी वीर आदर्श, जुमला वीर प्रचारक, भाषण वीर नेता, भारतीय सेना को अग्नि वीर मत बनाओ!
ट्विटर पर पोस्ट किए गए कार्यक्रम के अनुसार युवा पंचायत शामली (28 जून), मथुरा (1 जुलाई), मुजफ्फरनगर (3 जुलाई), बिजनौर (4 जुलाई), बुलंदशहर (6 जुलाई), अमरोहा (8 जुलाई), मुरादाबाद (9 जुलाई), अलीगढ़ (11 जुलाई), आगरा (12 जुलाई), गाजियाबाद (14 जुलाई), और बागपत (16 जुलाई) में होगी।
अग्निपथ योजना वापस लो!
18 जून 2022,शनिवार को
सेना भर्ती में अग्निपथ योजना एवं व्यापक बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे।समय- प्रातः 11 बजे
स्थान- जिला मुख्यालय #Agnipath #AgnipathScheme #RLDwithYouth https://t.co/YcBUPkx3Go pic.twitter.com/yrXBptuFxg— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) June 16, 2022
रालोद की घोषणा गुरुवार को देश के कुछ हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद हुई है। बिहार और हरियाणा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जहां सेना के उम्मीदवारों ने ट्रेनों में आग लगा दी और पटरियों को अवरुद्ध कर दिया। हरियाणा के पलवल में, विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद, प्रशासन ने अफवाह फैलाने से रोकने के लिए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं।
Also Read: अग्निपथ विरोध : बलिया में प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी ट्रेन, वाराणसी स्टेशन पर भी की गई तोड़फोड़
बता दें कि भारतीय रेलवे ने 34 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। भारतीय रेलवे ने बताया कि विरोध के कारण 72 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। विपक्षी दलों ने भी केंद्र से नई योजना पर रोक लगाने और उम्मीदवारों की मांगों पर विचार करने को कहा है। सेना के उम्मीदवार नई योजना में 4 साल के छोटे कार्यकाल का विरोध कर रहे हैं।
नई योजना के तहत सिपाही की भर्ती चार साल के लिए की जाएगी। चार वर्षों के बाद, उन्हें चरणबद्ध रूप से हटा दिया जाएगा – केवल 25 प्रतिशत को ही लंबी अवधि के लिए रखा जाएगा। उनकी चिंता यह है कि वे चार साल बाद क्या करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )