लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को आने वाले 137 दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आज से 15 जुलाई तक रनवे मरम्मत और समानांतर टैक्सीवे निर्माण कार्य के चलते हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विमानों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
रीशेड्यूल हुईं दिन की फ्लाइट्स कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया, जिससे यात्रियों को परेशानी होगी।लंबी वेटिंग लिस्ट सीमित समय में उड़ानों के संचालित होने से टिकट की उपलब्धता पर असर पड़ेगा। महंगा हो सकता है हवाई सफर कम उड़ानों के कारण किराए में वृद्धि की संभावना।यात्रियों को अपडेट रहने की सलाह यात्रा से पहले एयरलाइन से अपने फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी लेना जरूरी।
Also Read: UP में 10 हजार राजनीतिक नियुक्तियां जल्द! पंचायत चुनाव से पहले नाराजगी दूर करने की BJP की बड़ी योजना
अधिकारियों के अनुसार, यह मरम्मत कार्य हवाई अड्डे के अपग्रेडेशन का हिस्सा है। समानांतर टैक्सीवे बनने से भविष्य में फ्लाइट मूवमेंट तेज होगा, जिससे उड़ानों में देरी की समस्या कम होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से प्लानिंग करें और एयरलाइन से संपर्क बनाए रखें।क्या यह मरम्मत कार्य यात्रियों की परेशानी का कारण बनेगा या भविष्य में सुविधाएं बेहतर बनाएगा? इस पर नजर रखना जरूरी है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं