Home Politics बहराइच: अखिलेश यादव बोले- अगर फिर से आई BJP सरकार तो हमारी...

बहराइच: अखिलेश यादव बोले- अगर फिर से आई BJP सरकार तो हमारी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी बनेंगे अग्निवीर

Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को बहराइच (Bahraich) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान के पहले तीन चरणओं में ही स्पष्ट हो गया है कि भाजपा काफी पीछे है। चौथे और पांचवें चरण के मतदान में आप लोग मतदान कर इनके मंसूबों को रोकने का काम करें। अगर भाजपा की सरकार फिर से आ गई तो पुलिसकर्मियों को भी अग्निवीर बना दिया जाएगा।

ब्रह्मांड की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है भाजपा

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पूरे ब्रह्मांड की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। जबकि वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा करती है लेकिन विकास के नाम पर बहुत पीछे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने डबल इंजन की सरकार में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया, लेकिन अन्नदाता की कमाई को बिचौलियों के हाथ में सौंप दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 4 साल के लिए अग्निवीर योजना शुरु की है। इससे युवाओं में नाराजगी है। अगर भारतीय जनता पार्टी की फिर सरकार बनी तो हमारी और आपकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी अग्निवीर योजना में शामिल कर दिया जाएगा।

Also Read: Akash Anand: ‘आपका आदेश सिर माथे पे..’, मायावती की कार्रवाई के बाद आकाश आनंद ने किया भावुक पोस्ट

उन्होंने कहा कि यहां मौजूद भीड़ बता रही है कि आने वाले चौथे और पांचवें चरण में गठबंधन प्रत्याशियों को बहुमत मिलेगा। सपा प्रमुख ने कहा कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में जनता ने भाजपा के झूठ की हवा निकालते हुए उनके मंसूबों को पर पानी फेर दिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का कोई जिक्र नहीं किया जा रहा सिर्फ हिंदू और मुस्लिम में लड़ाया जा रहा है। इस दौरान सभी प्रत्याशी और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read: रायबरेली: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं- आपकी मदद करने की जगह थमा दिया 5 किलो राशन का बोरा

अखिलेश यादव ने कहा कि अभी वह बहराइच के पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरे। उसके बाद वहां से गेंद घर के लिए रवाना हुए रास्ते में उन्होंने देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोर्ड लगा हुआ है जिसमें डबल इंजन की सरकार का स्लोगन ही गायब है। उन्होंने कहा कि पोस्टर से ही साबित हो रहा है कि जनता इनके साथ नहीं है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange