इन दिनों मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस बीजेपी पर तीखा हमला कर रही है। राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम मोदी के खिलाफ पाकिस्तान में कांग्रेस कैंपेन चला रही है।
संबित पात्रा ने खोली का कांग्रेस की पोल
भाजपा ने गुरुवार को आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए कांग्रेस पाकिस्तान में फेसबुक पर पैसे देकर प्रचार करा रही है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक फेसबुक पेज की कॉपीज दिखाई। बता दें कि इन फेसबुक पेज की कॉपीज में विपक्षी दल का विज्ञापन है ‘देश बचाओ, मोदी हटाओ’।
Also Read : 2019 में फिर आएगी भाजपा सरकार, राहुल का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज होगा: शलभ मणि त्रिपाठी
खास बात ये हैं कि इनमें जगह के स्थान पर पाकिस्तान को दिखाया गया है। ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इसका क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ पाकिस्तान में अभियान चालाया जा रहा है। संबित ने कहा कि यह समझ आता है कि भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्षी दल द्वारा प्रचार किया जा रहा हो लेकिन इसे पाकिस्तान में क्यों प्रायोजित किया जाना चाहिए?
Also Read: राहुल की हिंदुत्व वाली राह पर निकले राजबब्बर, यूपी कांग्रेस कार्यालय में किया कन्या पूजन
संबित पात्रा का आरोप है कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं। उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान के लिए अपना प्यार जताते रहे हैं। इतना ही नहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी पार्टी पर हमलावर रुख अपनाते हुए पंजाब के मंत्री सिद्धू की कथित टिप्पणियों का हवाला दिया। जिसमें सिद्दू ने कहा था कि वह सांस्कृतिक तौर पर दक्षिण भारत के मुकाबले पाकिस्तान से ज्यादा जुड़े महसूस करते हैं।
बीजेपी के आईटी डिपार्टमेंट ने दिखाई हकीकत
वहीं, बीजेपी के आईटी डिपार्टमेंट के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कथित तौर पर कांग्रेस के फेसबुक पेज की तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा कि मोदी को हटाने के लिए कांग्रेस का आधिकारिक पेज पाकिस्तान में फेसबुक पर विज्ञापन दे रहा है।
Also Read: सपा छोड़ शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा में शामिल होंगे आज़म खान, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
बता दें कि भाजपा लगातार कांग्रेस पर पाकिस्तान के मुद्दे को लेकर हमलावर रही है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पहले भी यह आरोप लगा चुके हैं कि पाकिस्तान के कुछ नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कैंपेन चला रहा हैं। संबित पात्रा का आरोप है कि बीते कुछ सालों में मोदी सरकार पर हमला बोलने में कांग्रेस और पाकिस्तान का लहजा एक जैसा रहा है।