शेयर बाजार: Sensex पहुंचा 37000 के पार, बढ़ी सोने की चमक

शेयर बाजार में मार्च माह के शुरुवात से जारी उथल-पुथल के बाद सोमवार को बाजार में काफी रौनक देखने को मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को ऑटो, मेटल, एनर्जी और फार्मा सेक्टर के शेयर में तेजी आयी. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 382 अंकों की बढ़त के साथ 37,054 और निफ्टी (Nifty) 132 अंकों की तेजी के साथ 11,171 के स्तर पर बंद हुआ. रविवार के मुकाबले आज सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स सुबह 200 अंकों की अधिक के बढ़त के साथ खुला. सुबह 9:40 पर सेसेंक्स 272 अंकों की बढ़त के साथ 36,944 पर कारोबार कर रहा था.


Also Read: रामदेव ने छेड़ा रेड लेबल चाय के विज्ञापन पर संग्राम, HUL का किया बहिष्कार


इस दौरान निफ्टी दौरान 88 अंकों की बढ़त के साथ 11,123 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.8 फीसदी और स्मॉलकैप 1.6 फीसदी चढ़ा. आज ऑटो, मेटल, एनर्जी और फार्मा सेक्टर के शेयर में तेजी नजर आई. एसबीआई 2 फीसदी चढ़ा, एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल में 4 से 6 फीसदी की तेजी रही और भारती एयरटेल 8 फीसदी चढ़ा.


महंगा हुआ सोना


Image result for gold

शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई. राजधानी में सोने की कीमत 80 रुपये की तेजी के साथ 33,250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं के उठाव कम होने से हालांकि चांदी भी 370 रुपये की गिरावट के साथ 39,530 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.


ग्लोबल बाजारों में गिरा सोना


वैश्विक स्तर पर,अमेरिका के कमजोर रोजगार आंकड़े की वजह से डॉलर में गिरावट आने तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था की क्षीण परिदृश्य नजर आने के कारण न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत गिरकर 1,297.50 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 0.20 प्रतिशत गिरकर 15.38 डॉलर प्रति औंस रह गया.


Also Read: तेल की कीमतों ने फिर खेली आंख-मिचौली, पेट्रोल के दाम बढ़ते ही घट गए डीजल के दाम


चांदी हुई सस्ती


Image result for silver jwery

वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर की कीमत 370 रुपये गिरकर 39,530 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 13 रुपये गिरकर 38,715 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 80,000 रुपये और 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )