नोएडा पुलिस-STF के जॉइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी, रणदीप भाटी गैंग का 50 हजार का ईनामी शार्प शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

एक बार फिर नोएडा (Noida) में STF और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एके-47 बरामद हुई है. शूटर पर पुलिस ने पहले से ही 50 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था. शार्प शूटर उमेश पंडित पर यूपी के अलावा दिल्ली में भी 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.


मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

मीडिया को मुठभेड़ के बारे में बताते हुए नोएडा (Noida) एसएसपी वैभव कृष्णा ने ये जानकारी दी कि एसटीएफ नोएडा यूनिट, बिसरख कोतवाली व नोएडा की सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी उमेश पंडित को गिरफ्तार किया गया है. उमेश मूल रूप से गाजियाबाद लोनी के राम पार्क एक्सटेंशन का रहने वाला है.


एसएसपी ने ये भी बताया कि उमेश पंडित रणदीप भाटी गिरोह का शार्प शूटर है. जिसकी तलाश में पुलिस काफी समय से लगी हुई थी लेकिन ये हर बार चकमा दे जाता था. बुधवार को वह अपने साथी से मिलने के लिए रिठौरी गांव आ रहा था, इसी दौरान उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया.


Also Read: गश्त कर रही पुलिस जीप को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, सिपाही की मौके पर ही मौत


आईजी मेरठ ने घोषित किया था ईनाम

मुठभेड़ में हुई फायरिंग में टीम में शामिल एक जवान को गोली लगी. एसटीएफ टीम ने घायल जवान और बदमाश उमेश पंडित को इलाज के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया. टीम ने मौके से एक एके-47 राइफल और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की. गिरफ्तार किये गए उमेश पंडित के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और रंगदारी के 15 मुकदमे दर्ज हैं. आईजी मेरठ रेंज द्वारा उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.


Also Read: नोएडा: खुद को फंसता देख प्लाटून कमांडर ने ही लगाई थी होमगार्ड कार्यालय में आग, SIT जांच में बड़ा खुलासा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )