होमगार्ड वेतन घोटाला: नोएडा के बाद अब UP के आधा दर्जन जिलों में जांच कराने की तैयारी, सामने आ सकते हैं कई बड़े अफसरों के नाम

हाल ही में नोएडा जिले में होमगार्ड वेतन घोटाले (home guard salary scam) का पर्दाफाश हुआ था. इसमें कई गिरफ्तारियां भी हुईं. वहीँ जांच में अब आधा दर्जन अन्य जिलों में भी धांधली की बात सामने आ रही है. प्रशासन ने इन जिलों में भी सख्ती से जाँच कराने के आदेश दे दिए हैं. हर जिले में अलग-अलग जांच कमेटी बनाई जायेगी जिसका अध्यक्ष जिलाधिकारी को बनाया जाएगा. सयुंक्त टीम बनाकर जांच के लिए जिलाधिकारी किसी भी अपर जिलाधिकारी को नियुक्त कर सकते हैं. यह कमेटी होमगार्डों की नियुक्ति के सभी दस्तावेजों की जाँच करेगी. इस जांच में कई अफसरों के नाम सामने आ सकते हैं.


इन जिलों में आई शिकायत

जानकारी के मुताबिक, नोएडा में हुए वेतन घोटाले के बाद अब शासन को गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, झांसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी गड़बड़ी की खबर मिली है. जिसके बाद से अब जिलाधिकारी के नेतृत्व में हर जिले में एक कमिटी गठित की जा रही है. जो कि होमगार्ड और पुलिस के अफसरों की एक सयुंक्त टीम बनाकर जाँच करेगी. जिन जिलों से शिकायत आई है वहां कम से कम एक साल के दस्तावेजों की जाँच की जायेगी.


Also Read : यूपी: होमगार्डों को अभी नहीं मिलेगा बढ़े हुए वेतन का एरियर, भुगतान से पहले प्रक्रिया पर किया जा रहा विचार


वहीँ एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने भी एक टीम का गठन कर जनपद में होमगार्ड विभाग में जांच कराई थी. शुरुआती तीन दिनों की जांच में ही बुलंदशहर में होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी लगाकर लाखों रुपये का हर माह गबन करने का मामला सामने आया. एसपी सिटी द्वारा होमगार्डस के रोस्टर-डयूटी रजिस्टर, मस्टर रोल, हाजिरी रजिस्टर, थानों की जीडी व अन्य अभिलेखों का मिलान किया तो करीब 70 होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी लगाकर प्रति माह उनका वेतन निकाले जाने का पता चला.


Also Read : यूपी: संसद में गूंजा सिपाही की आत्महत्या का मामला, बसपा सांसद ने CBI जांच कराने की उठाई मांग


फ़िलहाल ये बात भी सामने आ रही है कि पूरे प्रदेश में अक्तूबर माह की ड्यूटी की जाँच तो कराई ही जायेगी. इसके आदेश डीजीपी ने दिए हैं. घोटाले के बाद अब प्रशासन सतर्क हो गया है. अब होमगार्ड्स विभाग में शासन स्तर पर एनआईसी और यूपी इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड जैसी संस्थाओं की मदद से नई व्यवस्था बनाने पर मंथन चल रहा है.


चल रही है जाँच

कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के नोएडा में होमगार्ड की तैनाती और वेतन में घोटाले (duty scam) की बात सामने आई थी. जिसके बाद नोएडा और लखनऊ से कई अफसरों को भी क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया. इन गिफ्तारियों के बाद भी जाँच अभी चल रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )